अमेरिका फिर दहला, मॉल में अंधाधुंध फायरिंग से गई चार लोगों की जान, हमलावर भी मारा गया

ADVERTISEMENT

अमेरिका फिर दहला, मॉल में अंधाधुंध फायरिंग से  गई चार लोगों की जान, हमलावर भी मारा गया
social share
google news

America Shootout: अमेरिका (America) में एक बार फिर गोली चली...अमेरिका में एक बार फिर मॉल (Mall) में खून बहा। अमेरिका में एक बार फिर गन कल्चर (Gun Culture) को लेकर बहस शुरू हो गई। ये शायद अमेरिका में अब रोज रोज का सिलसिला बन गया है जब यहां खुलेआम फायरिंग (Shootout) हुई और चार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा और वो भी फ्री फंड में।

अमेरिका के इंडियाना प्रांत के एक मॉल में एक बार फिर गोलीबारी की वारदात हुई। इस फायरिंग में चार लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा जबकि दो लोग बुरी तरह से जख़्मी हो गए। हालांकि इस फायरिंग के बाद आर्म्ड सिविलियन ने जवाबी कार्रवाई की जिसमें हमलावर मारा गया। और हमलावर के मारे जाने के बाद इस बात का पता नहीं चल सका कि हमलावर ने ये फायरिंग क्यों की?

America Shootout: एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक फायरिंग की वारदात ग्रीनवुड पार्क के एक मॉल में हुई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इंडियानापोलिस से क़रीब 16 किलोमीटर दूर मॉल में एक अनजान शख्स भीतर गया और सीधा फूड कोर्ट चला गया और वहां उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

ADVERTISEMENT

पुलिस की शुरूआती तफ्तीश में मॉल के फूडकोर्ट के टॉयलेट के पास पास एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ है। शुरुआती तफ्तीश में यही बात सामने आई है कि जिस शख्स ने अंधाधुंध फायरिंग की उसके पास एक हैंडगन थी। जबकि अमेरिका के इंडियाना प्रांत में हैंडगन रखने पर पाबंदी है।

America Shootout: इससे भी खासबात ये है कि यहां 18 साल से कम उम्र के लोग और आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोगों को हैंडगन रखने की पूरी तरह से मनाही है।

ADVERTISEMENT

लिहाजा अब पुलिस के लिए ये जांच का विषय है कि जिस शख्स ने हैंडगन से फायरिंग की उसका क्या कोई आपराधिक अतीत है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜