कनाडा में रह रहे खलिस्तानियो पर बड़ा खुलासा, डोजियर सौंपे गए फिर भी नहीं हुआ एक्शन
World News Canada: भारतीय एजेंसियों की रिपोर्ट से जस्टिन ट्रुडो सरकार पूरी तरफ एक्सपोज़ हो गई है, गैंगस्टर निज्जर और पुन्नू के खिलाफ दर्ज मामलों से जुड़ी जानकारियों को कई बार कनाडा सरकार से साझा की गई।
ADVERTISEMENT
World News Canada: क्राइम तक के पास हरदीप निज्जर, सिख फ़ॉर जस्टिस के प्रमुख आतंकी गुरूपतवंत सिंह पुन्नू समेत कई खलिस्तानियो के खिलाफ भारतीय एजेंसियों के तरफ से तैयार की गई डोजियर की कॉपी मौजूद है। डोजियर में कनाडा में मारे गए आतंकी हरदीप निज्जर के अपराधों की पूरी लिस्ट देखी जा सकती है। डोजियर में सिख फ़ॉर जस्टिस के गुरूपतवंत सिंह पुन्नू के खिलाफ दर्ज सभी मामलों की डिटेल्स भी मौजूद है। गैंगस्टर निज्जर और पुन्नू के खिलाफ दर्ज मामलों से जुड़ी जानकारियों को कई बार कनाडा सरकार से साझा की गई लेकिन कनाडा सरकार ने कोई भी करवाई नहीं की। गौरतलब है कि डोजियर में कनाडा, अमेरिका, UK, जर्मनी जैसे देशों में रह रहे खलिस्तानियो से जुड़ी जानकारी मौजूद है।
डोजियर में कनाडा, अमेरिका, UK, जर्मनी जैसे देशों में रह रहे खलिस्तानियो से जुड़ी जानकारी
भारतीय एजेंसियों ने कई बार खलिस्तानियो से जुड़ी डोजियर कनाडा, UK, जर्मनी और अमेरिका जैसे देशों को देती रही है लेकिन ये सरकारे इनके खिलाफ कर्रवाई करने से बचती रही हैं। सूत्रों ने बताया कि निज्जर के खिलाफ भारत में हत्या और अन्य आतंकवादी गतिविधियों के 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। सूत्रों ने बताया कि मामलों का विवरण कनाडाई अधिकारियों के साथ साझा किया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा, आरसीएन के बावजूद कनाडाई अधिकारियों ने उसे उड़ान निषिद्ध सूची में डालने के अलावा कोई कार्रवाई नहीं की।
ADVERTISEMENT
जस्टिन ट्रुडो सरकार पूरी तरफ एक्सपोज़
जून में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद यह विवाद उत्पन्न हुआ। भारत ने मंगलवार को इन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ बताते हुए खारिज कर दिया था और इस मामले को लेकर कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के बदले में कनाडा के एक वरिष्ठ राजनयिक को निष्कासित कर दिया था। भारत ने बुधवार को और कड़ा रुख अपनाते हुए कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए वहां रह रहे अपने नागरिकों और वहां की यात्रा का विचार कर रहे अपने नागरिकों को ‘‘अत्यधिक सावधानी’’ बरतने का परामर्श जारी किया था। भारत ने कनाडा स्थित अपने उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों के समक्ष उत्पन्न ‘सुरक्षा खतरों’ के मद्देनजर कनाडाई नागरिकों को वीजा जारी करने पर अस्थायी रूप से रोक लगाने की बृहस्पतिवार को घोषणा की थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT