यूपी पुलिस को है अब गुड्डू मुस्लिम के पार्टनर की भी तलाश

ADVERTISEMENT

यूपी पुलिस को है अब गुड्डू मुस्लिम के पार्टनर की भी तलाश
Social Media
social share
google news

Guddu Muslim Shooter: यूपी एसटीएफ (UP STF) अब गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) का शागिर्द और फाइनेंशियल मददगार आशिफ ऊर्फ मल्ली (Malli) और मुकेश की तलाश कर रही है, जो फरार हो गया है. गुड्डू मुस्लिम के बाद बम बनाने में एक्सपर्ट मल्ली है जिसको गुड्डू मुस्लिम ने बम बनाना सिखाया था. जैसे ही पुलिस को मल्ली के बारे में पता चला तो वो फरार हो गया. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश और मल्ली लगातार गुड्डू मुस्लिम की मदद कर रहे हैं. शाइस्ता परवीन को संरक्षण देने में भी मल्ली नाम सामने आ रहा है. प्रयागराज (Prayagraj) के धूमनगंज का रहने वाला आसिफ उर्फ मल्ली अतीक अहमद से बहुत लंबे समय से जुड़ा रहा है. 

Guddu Muslim Shooter: 3 साल पहले प्रयागराज पुलिस मल्ली और अरमान को गिरफ्तार कर चुकी है, जिन पर मकान पर कब्जा करने का आरोप था. अतीक अहमद के गैंग के टॉप 10 अपराधियों में गुड्डू मुस्लिम के साथ मल्ली भी शामिल था जिस पर कई मुकदमे दर्ज है. जांच में सामने आया है कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद मल्ली ने साबरमती जेल के पास अपना ठिकाना बनाया था और अतीक के कहने पर वो हरियाणा में किसी माफिया से मिला था. अतीक ने शूटरों की मदद के लिए और उनको पनाह देने के लिए हरियाणा के किसी माफिया से मदद भी ली थी. जिसके लिए मल्ली को भेजा गया था. गुड्डू मुस्लिम के रिश्तेदार सऊदी अरब में रहते हैं और गुड्डू मुस्लिम का आर्थिक मददगार मुकेश के अलावा प्रयागराज कौशांबी के कटरा का रहने वाला अशरफ और अख्तर भी शामिल है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜