यूपी के सुल्तानपुर में पुलिस एनकाउंटर, एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, पूर्वी उत्तर प्रदेश के खौफ का अंत
Police Encounter: सुलतानपुर जिले में यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश विनोद उपाध्याय मारा गया है।
ADVERTISEMENT
UP Police Encounter: सुलतानपुर जिले में शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कोतवाली देहात थाना के प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि अपराधी की पहचान विनोद कुमार उपाध्याय (37) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उपाध्याय और एसटीएफ के बीच थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के हनुमानगंज बाजार बाईपास के पास हुई मुठभेड़ हुई।
एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मारा गया
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एसटीएफ के साथ मुठभेड़ के दौरान उपाध्याय को गोली लग गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि उपाध्याय के खिलाफ गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर और लखनऊ में जघन्य अपराधों के 35 मामले दर्ज थे।
विनोद कुमार उपाध्याय एक कुख्यात बदमाश
पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि सितंबर 2023 में गोरखपुर पुलिस ने उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। पिछले कई महीनों से एसटीएफ माफिया विनोद उपाध्याय की तलाश कर रही थी। एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक दीपक सिंह ने सुलतानपुर में पत्रकारों को बताया कि बृहस्पतिवार रात सटीक सूचना मिलने पर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने उपाध्याय को घेर लिया।
ADVERTISEMENT
एक लाख रुपये का इनाम घोषित
पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा लेकिन उसने आत्मसमर्पण करने के बजाय पुलिसकर्मियों पर गोली चलानी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाश पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अपराधी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT