यूपी के मुजफ्फरनगर में चौंकाने वाला हत्याकांड, भतीजों को फंसाने के लिये की खुद काट दिया पत्नी का गला
UP Crime: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक सनसनीखेज मामले में पुरानी रंजिश को लेकर अपने भतीजों को फंसाने के मकसद से पत्नी की हत्या की।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: यूपी के मुजफ्फरनगर में चौंकाने वाला हत्याकांड सामने आया है। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक सनसनीखेज मामले में पुरानी रंजिश को लेकर अपने भतीजों को फंसाने के मकसद से पत्नी की हत्या करने के आरोप में मंगलवार को एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया।
भतीजों को फंसाने के मकसद से पत्नी की हत्या
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) संजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि भोपा क्षेत्र के जोली गांव में इदरीस नामक व्यक्ति को पिछली 22 दिसंबर को अपनी 65 वर्षीय पत्नी जुबेदा की गला काटकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। हत्या के बाद इदरीस ने भतीजों पर कत्ल का इल्जाम लगा दिया।
वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार भी बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) संजय कुमार ने बताया कि इदरीस ने पुलिस को दिये गये बयान में बताया कि उसने पुरानी रंजिश को लेकर अपने भतीजों को हत्या के आरोप में फंसाने के लिये अपनी पत्नी का कत्ल किया था। कुमार ने बताया कि इदरीस के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल धारदार हथियार भी बरामद किया गया है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT