अतीक अशरफ को 8 लाख तो जीवा को 6 लाख के मैग्नम अल्फा रिवाल्वर से मारी गई गोली, 2 हजार में मिलती है मैग्नम की बुलेट
UP Crime Jeeva Murder: संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में .357 बोर की मैग्नम अल्फा रिवाल्वर का इस्तेमाल किया गया है। ये रेअर रिवाल्वर चेक रिपब्लिक की बनी है।
ADVERTISEMENT
UP Crime Jeeva Murder: लखनऊ कोर्ट में संजीव जीवा को 6 लाख की रिवॉल्वर से भून दिया गया। जानकारों के मुताबिक इसका कारतूस 2 हजार का एक आता है। संजीवव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में .357 बोर की मैग्नम अल्फा रिवाल्वर का इस्तेमाल किया गया है। ये रेअर रिवाल्वर चेक रिपब्लिक की बनी है। कहा जाता है कि इसका निशाना अचूक होता है। मैग्नम अल्फा रिवाल्वर की कीमत करीब 6 लाख रुपए है। जानकार ये भी बताते हैं कि इसका एक कारतूस डेढ़ से दो हजार रुपए में आता है। पुलिस एसआईटी की जांच में ये भी जानकारी हासिल की जा रही है कि ये रिवाल्वर आरोपी विजय यादव तक कैसे पहुचा।
ज़िगाना पिस्टल है की क़ीमत 8 लाख रुपये
आइए आपको ये भी बता देते हैं कि प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को किस पिस्टल से गोली मारी गई। गौरतलब है कि प्रयागराज में माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को तीन हमलावरों ने रात के साढ़े दस बजे के बाद मेडिकल कॉलेज से निकलते वक़्त गोलियों से भून दिया था। जिस पिस्तौल से अतीक और अशरफ को बेहद नज़दीक से गोली मारी गई वो तुर्की की बनी ज़िगाना पिस्टल है जिसकी क़ीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है।
ADVERTISEMENT
तुर्की की बनी जिगाना पिस्टल से हत्या
हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए हमलावरों ने जिस हथियार का इस्तेमाल किया उसके खुलासे ने सभी को बुरी तरह से चौंकाया था। जानकारी के मुताबिक अतीक और अशरफ को जिस पिस्तौल से गोली मारी गई वो बेहद अत्याधुनिक पिस्तौल है। बताया जा रहा है कि तुर्की की बनी जिगाना पिस्टल से हमलावरों ने अतीक और अशरफ को गोली मारी। करीब 5 से 8 लाख की कीमत वाली ये पिस्तौल बेहद नए किस्म की है और अत्याधुनिक है। नई तकनीक से तैयार ये पिस्तौल सिंगल शॉट और बर्स्ट फायर के लिए पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान रखती है। हालांकि भारत में इस पिस्तौल पर पाबंदी है मगर स्मगलिंग के जरिए ये पिस्तौल भारत में मुहैया करवाई जाती है।
ADVERTISEMENT