दोस्त की पत्नी का हाथ पकड़ कर किया डांस, दोस्त ने की बेइज्जती, दोस्त को कुल्हाड़ी से काट डाला
UP Crime: उत्तर प्रदेश में झांसी के खेत के पास जंगल मे दोस्त ने दोस्त की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी, 10 दिन पहले डस्टोन कार्यक्रम में हुए झगड़े का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया।
ADVERTISEMENT
झांसी से प्रमोद कुमार गौतम की रिपोर्ट
UP Crime News: दिल दहला देने वाली ये वारदात झांसी की है। जहां एक जिगरी दोस्त ने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। चिंटू और राम प्रसाद दोनों अच्छे दोस्त थे। दोनों साथ में पले बढ़े और सकरार इलाके में रहा करते थे। वक्त के साथ दोनों की शादियां हुईं। बात 10 दिन पहले की है जब जावन इलाके में राम प्रसाद के नाती का दस्टोन कार्यक्रम था। प्रोग्राम में कई मेहमान आए थे। इस कार्यक्रम में चिंटू को नहीं बुलाया गया था।
दोस्त ने दोस्त को काट डाला
ADVERTISEMENT
लोग नाच गा रहे थे खुशियां मनाई जा रही थीं। इसी दौरान चिंटू भी वहां पहुंच गया। चिंटू ने कार्यक्रम के दौरान मृतक की पत्नी का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ डांस करने लगा। परिजनों ने जब यह देखा तो उन्होंने एतराज जताया। हंगामा होने लगा तो परिजनो ने चिंटू को वहां से दुत्कार कर भगा दिया। इसी बात को लेकर मृतक का दोस्त चिंटू अपमानित महसूस कर रहा था।
दोस्त ने पत्नी का हाथ पकड़ा तो मचा कोहराम
ADVERTISEMENT
चिंटू अपने दोस्त से अपमान का बदला लेना चाहता था। शुक्रवार को जब मृतक खेत पर गया हुआ था। परिजनों का आरोप है कि अपमान का बदला लेने के लिए चिंटू ने खेत में पहुंचकर राम प्रसाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। चिंटू ने राम प्रसाद को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस अफसरों का कहना है कि परिजनों ने चिंटू अहिरवार पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर लेकर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT