100 करोड़ की जीएसटी चोरी, माफिया अतीक का दोस्त बिजनेस टायकून ने हवालात के फर्श पर सरकारी कंबल में गुजारी रात
Meerut Crime: मेरठ में बिजनेसमैन कमर काजमी पर जीएसटी चोरी का आरोप है एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया।
ADVERTISEMENT
मेरठ से उस्मान चौधरी की रिपोर्ट
Meerut Crime News: यूपी के मेरठ में जीएसटी चोरी के मामले में कारोबारी कमर काजमी की गिरफ्तारी की गई है। आरोप है कि कारोबारी ने 100 करोड़ से ज्यादा जीएसटी की चोरी की है। ये चोरी ई बिल के जरिए की गई है। मेरठ के सिविल लाइंस में केस दर्ज था और कारोबारी कमर को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।
कारोबारी कमर काजमी की गिरफ्तारी
बताया जा रहा है कि आरोप है कि कमर काजमी ने कुछ पैन कार्ड औ दस्तावेजों के आधार पर फर्जी कंपनियां रजिस्टर्ड करा ली थीं। फर्जी कंपनियों का कागजो पर कारोबार दिखाकर करोड़ों रुपए की कथित जीएसटी चोरी की गई। कहा ये भी जा रहा था कि कमर माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार है।
ADVERTISEMENT
कारोबारी ने किया आरोपों से इनकार
पूछताछ के दौरान कमर काजमी ने पुलिस को बताया कि उसका अतीक से कोई लेना देना नहीं है। यहां तक की कमर ने कभी अतीक की शक्ल देखी है। कमर काजमी का कहना है कि मैंने किसी तरह की जीएसटी चोरी नहीं की है मेरे पास सभी बिल मौजूद हैं। कमर काजमी ने किसी तरह की फर्जी कंपनी होने से भी इनकार किया है।
ADVERTISEMENT