फर्रुखाबाद में रिश्तों का खून, मामूली कहासुनी में भाई ने भाई को मार दी गोली, हत्या कर भाई फरार
UP Crime News: एक छोटे भाई ने मामूली विवाद के चलते बड़े भाई पर दिन दहाड़े गोलियां चलाईं। भाई को मौत के घाट उतार दिया।
ADVERTISEMENT
फर्रुखाबाद से फ़ीरोज़ खान की रिपोर्ट
UP Crime News: यूपी के फर्रुखाबाद में रिश्तो को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक छोटे भाई ने मामूली विवाद के चलते बड़े भाई पर दिन दहाड़े गोलियां चलाईं। भाई को मौत के घाट उतार दिया। भाई की हत्या कर छोटा भाई मौके से फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक फर्रुखाबाद के जहानगंज के रूनी गांव में रहने वाले शैलेंद्र सिंह चौहान शराब व्यवसाई हैं।
भाई पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग
शैलेंद्र सिंह चौहान अपने फार्म हाउस पर खड़े थे तभी उनका छोटा भाई राजू चौहान मौके पर आया और किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद होने लगा। इसी विवाद के दौरान छोटे भाई राजू चौहान ने बड़े भाई शैलेंद्र सिंह चौहान पर तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही बड़े भाई पर गिर गए और छोटा भाई मौके से फरार हो गया।
ADVERTISEMENT
हत्यारोपी राजू चौहान की तलाश
घायल अवस्था में शैलेंद्र सिंह चौहान को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस व आलाअधिकारी पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस हत्यारोपी राजू चौहान की तलाश सरगर्मी से कर रही है।
ADVERTISEMENT