यूपी में रातों रात बंपर तबादले, 18 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर, 11 जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए, देखिए लिस्ट
UP Crime: यूपी में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है, ताजा लिस्ट में देर रात 18 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया।
ADVERTISEMENT
UP Police Transfer: उत्तर प्रदेश में IPS अफसरों के तबादले की लिस्ट जारी हो गई है। आईपीएस प्रशांत कुमार को पुलिस महानिरीक्षक, आर्थिक अपराध अनुसंघान संगठन उत्तर प्रदेश, जोगेंद्र प्रसाद को पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र भेजा गया है। आईपीएस अखिलेश कुमार चौरसिया को पुलिस उपमहानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, अलीगढ़ के एसएसपी का प्रमोशन हो गया है लिहाजा कलानिधि नैथानी को डीआईजी झासी रेंज बनाया गया है।
यूपी में देर रात तबादला एक्सप्रेस
इसी तरह आईपीएस एस आनंद पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसटीएफ, ओम प्रकाश सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक, वाराणसी परिक्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस देवरंजन वर्मा को बलिया जिले के कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। आईपीएस अभिषेक सिंह को एसएसपी मुजफ्फरनगर, संजीव सुमन को एसएसपी अलीगढ़, प्रशांत वर्मा एसएसपी रेलवे लखनऊ बनाया गया है। आईपीएस अपर्णा रजत कौशिक कासगंज की कप्तान बनाई गई हैं।
झांसी में नए आईजी तैनात
आईपीएस अभिषेक कुमार अग्रवाल रायबरेली के कप्तान बनाए गए हैं। तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी प्राची सिंह को श्रावस्ती से हटाकर सिद्धार्थनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सौरभ दीक्षित फिरोजाबाद के नए कप्तान बनाए गए हैं। आलोक प्रियदर्शी को एसएसपी बदायूं की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईपीएस अरुण कुमार सिंह को चित्रकूट जिले की कमान सौंपी गई है। आईपीएस घनश्याम को श्रावस्ती का कप्तान बनाकर भेजा गया है।
ADVERTISEMENT