दो बीघा जमीन वाली इश्क की साजिश, देवर ने भाभी को प्रेमजाल में फंसाया, कत्ल कर लाश गन्ने के खेत में दफना दी, निकला कंकाल खुला राज़

ADVERTISEMENT

दो बीघा जमीन वाली इश्क की साजिश, देवर ने भाभी को प्रेमजाल में फंसाया, कत्ल कर लाश गन्ने के खेत में ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

बहराइच से राम बरन की रिपोर्ट

UP Crime Murder News: यूपी के बहराइच में मात्र दो बीघे जमीन हड़पने के लिए चार बच्चों की मां का कत्ल कर दिया गया। कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि चचेरे देवर ने किया। पहले तो रिश्ते में अपनी भाभी को अपने प्रेम जाल में फंसाया लेकिन जब उसे जमीन हड़पने में कामयाबी नहीं मिली तो उसने उसकी दर्दनाक तरीके से हत्या कर उसके शव को गन्ने के खेत में दफना दिया। वहीं पिछले 40 दिनों से अपनी गुमशुदा पत्नी की तलाश कर रहे पति को जब पुलिस से मदद नहीं मिली तो उसने गांव की पंचायत बुलाई और शक के आधार पर आरोप अपने चचेरे भाई पर लगाया। 

40 दिनों से अपनी गुमशुदा पत्नी की तलाश 

गांव की पंचायत ने आरोपी को किसी तरह की सजा न दिलाने का भरोसा देकर सच बोलने के लिए मंदिर में कसम दिलाई तो आरोपी ने घटना की कड़ी दर कड़ी वो सच्चाई बताई जिसे सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। आरोपी ने बताया कि उसकी चचेरी भाभी के नाम की दो बीघा जमीन हड़पने के लिए उसने ही भाभी की हत्या कर उसे गन्ने के खेत में छुपा दिया है। गांव के मंदिर के सामने भरी पंचायत में अपना गुनाह कबूल कर लेने के बाद पंचायत में मौजूद लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसकी निशानदेही पर गन्ने के खेत से मृतक महिला का नरकंकाल व उसके कपड़े बरामद कर लिया है। बहराइच के थाना फखरपुर क्षेत्र के गांव भिलोराकाजी अंतर्गत मजरा लोधनपुरवा निवासी पन्नू ने 40 दिन पहले बीती 22 अगस्त को घर से अचानक गायब हुई थी।  

ADVERTISEMENT

मौके पर पुलिस

महिला का नरकंकाल व उसके कपड़े बरामद 

अपनी 40 वर्षीय पत्नी पूनम की हत्या का शक जताते हुए थाने में तहरीर दी जिस पर फखरपुर थाने की पुलिस ने गुमसुदगी का मामला दर्ज कर लिया लेकिन मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया। वहीं कार्यवाही न होने पर बीती 27 अगस्त को जब पन्नू ने जिले के एसपी प्रशांत वर्मा से मिलकर अपने चचेरे भाई मतोले को नामजद कर अपनी पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया। जिसके बाद बीती 28 अगस्त को पुलिस ने मतोले के विरुद्ध पूनम को गायब करने का मामला दर्ज कर लिया लेकिन तमाम पूछताछ के बाद भी पुलिस को आरोपी मतोले से कोई जानकारी नहीं मिल सकी और मतोले इसमें लगातार अपनी संलिप्तता से इन्कार करता रहा। 

कत्ल कर लाश गन्ने के खेत में दफना दी

तमाम कोशिशों में नाकाम रहने के बाद भी मृतका का पति पन्नू अपनी पत्नी की खोजबीन जारी रखे था। हर बार उसका शक उसके चचेरे भाई मतोले पर ही जा रहा था। आखिरकार पन्नू ने कल अपनी ग्राम पंचायत भिलोरा काजी के ग्राम प्रधान रितेश वर्मा की अगुवाई में मामले की पंचायत बुलाई। पंचाटत में उसने अपने चचेरे भाई मतोले को भी बुलाया और पंचायत के बीच मतोले पर अपनी पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया। इस मामले की सुनवाई में पंचायत ने आरोपी मतोले को सच्चाई बताने पर कोई भी कार्यवाही न करने का भरोसा दिलाया और गांव के प्राचीन सगरा मंदिर में सच बोलने की कसम दिलाई तो आरोपी मतोले ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। 

ADVERTISEMENT

दो बीघा जमीन वाली इश्क की साजिश

कातिल ने खुलासा किया कि उसने पूनम की हत्या कर लाश गन्ने के खेत में दफना दी है। आरोपी मतोले से मिली जानकारी के बाद पंचायत की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मतोले को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मृतका पूनम का नरकंकाल वा उसकी साड़ी गांव के गन्ने के खेत से बरामद कर ली। खुलासा ये हुआ कि बीती 22 अगस्त को जब मृतका पूनम का पति पन्नू लखनऊ में था। मौका देखकर मतोले ने अपनी योजना मुताबिक भाभी को गांव के समीप पटसिया बाजार बुलाया जहां से को उसे साइकिल पर बैठाकर किसी दूसरे स्थान पर चला गया। यहां भाभी की हत्या कर उसकी लाश गन्ने के खेत में गाड़ दी। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜