जेल की सख्तियों ने तोड़ दी डॉन मुख्तार की कमर, अब सलाखें हैं, जेल की तन्हाई है और डॉन की खामोश चीखें हैं!

ADVERTISEMENT

जेल की सख्तियों ने तोड़ दी डॉन मुख्तार की कमर, अब सलाखें हैं, जेल की तन्हाई है और डॉन की खामोश चीखे...
फाइल फोटो
social share
google news

बांदा से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट

UP Crime Mukhtar: एक दौर था जब देश विदेश में बाहुबली मुख्तार अंसारी के नाम की तूती बोलती थी, लेकिन अब रॉबिनहुड की बादशाहत मिट्टी में मिल चुकी है। अब ना वो रुतबा नही रहा और ना ही रसूख। बस जेल की तन्हाई है और करवटें बदलता ड़न है। जेल के अंदर वाले बताते हैं कि बांदा जेल में अब उसकी एक एक रात बमुश्किल से कट रही हैं। दिनों दिन बढ़ते मुकदमों और परिवार की टेंशन में माफिया मुख्तार अंसारी बेचैनी भरे दिन रात काट रहा है। 

रॉबिनहुड की बादशाहत मिट्टी में मिली

जेल के सूत्र बताते हैं बात बात पर ठहाके लगाने वाला मुख्तार अब खामोश रहता है। जेल की तन्हाई बैरक में बंद है। जेल में ना वो किसी से बात करता है और ना ही किसी से सवाल जवाब करता है। बस अब डॉन बैरक के बिस्तर पर दुबका लेटकर करवटें बदलता रहता है। जेल वाले बताते हैं कि मुख्तार सुबह 5 बजे सोता है दिन में 11 बजे जागता है। हां डॉन तब ही बोलता है जब वीडियो कांफ्रेंसिंग से उसकी कोर्ट में पेशी होती है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कोर्ट में जज साहब के सामने डॉन गिड़गिड़ाता रहता है। 

ADVERTISEMENT

मुख्तार अब खामोश रहता है

इन दिनों बाहुबली बड़ा बेचैन है। जेल सूत्रों के मुताबिक डॉन को तन्हाई बैरक में दर्जनों मुकदमो में फैसले की चिंता सता रही है। दूसरी तरफ परिवार की। यूपी में योगी सरकार आने के पहले तो जेल में जो चाहता था वह कर लेता था। ताजा मांस खाने के लिए जेल में तालाब भी खुदवा दिया था और अब तो जेल मैनुअल के हिसाब से ही खाना खाने को मजबूर है। जेल सूत्रों के मुताबिक इन दिनों वो आगामी मुकदमों गाजीपुर, बाराबंकी और बनारस के कोर्ट की तैयारियो में जुटा है। 

बैरक के बिस्तर पर दुबका डॉन

जेल में मुख्तार सख्त पहरे में है। सीसीटीवी के साथ-साथ हर आने जाने पर विशेष नजर रखी जाती है। उसकी सुरक्षा में बॉडी कैम से लैस जवान तैनात हैं। पूरे जेल कैम्पस में जेल पुलिस, सिविल पुलिस के साथ PAC के जवान मौजूद रहते हैं। सोमवार को मुख्तार की बहू निखत ने मुलाकात की अर्जी डाली थी, जिसके बाद उनकी मुलाकात मुख्तार अंसारी से हुई। उनके साथ उनका बेटा था, जेल मैनुअल के अनुसार मुलाकात कराई गई। CCTV के साथ साथ सभी को सुरक्षा की दृष्टि से अलर्ट किया गया था, मुलाकात के बाद वह वापस लौट गई थी।

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜