पति ले गया शॉपिंग कराने, चकमा देकर पत्नी प्रेमी के साथ हो गई फुर्र, जेवर भी ले उड़ी नई नवेली दुल्हन
UP Banda Crime News: बांदा में 6 माह पहले हुई थी शादी, पति के साथ बाजार गयी महिला पति को चकमा दे कर अपने प्रेमी संग फुर्र हो गई।
ADVERTISEMENT
बांदा से सिद्धार्थ गुप्ता की रिपोर्ट
UP Banda Crime News: यूपी के बांदा में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। पति पत्नी को शॉपिंग कराने बाजार ले गया था। बाजार से बीवी अपने महबूब के साथ भाग गई। जब ये मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर युवक की पत्नी की तलाश शुरु कर दी है।
युवक की 6 महीने पहले हुई थी शादी
दरअसल ये घटना बांदा के बबेरू थाना इलाके की है। यहां एक शख्स पत्नी को खोजने की शिक़ायत लेकर थाना पहुँचा तो पुलिसवाले भी चौंके बिना ना रह सके। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी फरवरी माह में हुई थी। शुक्रवार को वह अपनी पत्नी को बाजार ले गया था इस दौरान पति मेडिकल स्टोर से दवा ले रहा था, तभी एक युवक उसकी पत्नी को अपने साथ भगा ले गया। युवक का आरोप है कि पत्नी घर के जेवरात भी साथ ले कर फरार हो गई है। इतना ही नहीं हैरान परेशान पति जब आरोपी के घर पहुँचा, तो आरोपी युवक ने पति को ही जान से मारने की धमकी दे डाली।
ADVERTISEMENT
बाजार से भाग गई दुल्हन
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक महिला के पड़ोस का ही रहने वाला है और महिला शादी से पहले ही आरोपी युवक से मिला जुला करती थी। ये भी पता चला है कि महिला पति को पसंद नही करती थी। यही वजह है कि दोनों के बीच आए दिन झगड़े हुआ करते थे। SHO बबेरू पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति अपनी पत्नी के लापता होने की शिकायत लेकर थाना आया, जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द ही बरामद करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT