सचिन और सीमा की खुल गई लॉटरी. तीन तीन गुड न्यूज ने दी दस्तक, फिल्मों में काम करने का ऑफर, एक लाख की मिल गई नौकरी

ADVERTISEMENT

सचिन और सीमा की खुल गई लॉटरी. तीन तीन गुड न्यूज ने दी दस्तक, फिल्मों में काम करने का ऑफर, एक लाख की...
सचिन और सीमा की मोहब्बत अब रंग ला रही है
social share
google news

Sachin and Seema Haidar Love Story: बीते एक महीने से टीवी के पर्दे पर जिन दो चेहरों की सबसे ज़्यादा धूम और टीआरपी रही है, वो हैं सीमा हैदर और सचिन मीणा। भारत और पाकिस्तान दोनों ही देशों में इन दोनों की लव स्टोरी का किस्सा हरेक की जुबान पर छा गया। मगर टीवी के पर्दों पर झलकी उनकी असली जिंदगी की परछाई ने कुछ ऐसा असर दिखाया कि देखते ही देखते दोनों की लॉटरी लग गई और एक साथ तीन तीन खुश खबरी ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया। 

सचिन और सीमा के घर आई तीन तीन खुशी

नौकरी का खुला ऑफर

दरअसल सीमा और सचिन को एक गुजराती कारोबारी ने नौकरी का ऑफर दिया है। जबकि एक फिल्म मेकर्स ने दोनो को फिल्मों में काम करने का मौका दिया और तीसरी न्यूज तो बहुत ही शानदार है, क्योंकि दोनों के यूट्यूब चैनल में बहुत तेजी से सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगे हैं। 

एक लाख रुपये तनख्वाह 

आज की तारीख में कौन ऐसा है जो टीवी और मोबाइल पर सोशल मीडिया देखता है और सचिन सीमा हैदर का नाम नहीं जानता। इन दोनों ही नामों ने पिछले एक महीने के दौरान जो नाम कमाया उसने अच्छे अच्छों को पीछे छोड़ दिया। मगर इससे उनकी माली हालत में बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। उनके पास अब भी घर में रोज मर्रा के सामानों और खाने पीने की किल्लत बनी हुई है। लेकिन कहते हैं जब किस्मत मेहरबान हो तो कभी भी कुछ भी हो जाता है। ऐसा ही सचिन और सीमा के साथ हुआ जब उनकी हालत को देखकर एक गुजराती कारोबार ने दोनों यानी सचिन और सीमा को अपने यहां 50 50 हजार रुपये महीना तनख्वाह की नौकरी देने का प्रस्ताव भेजा। यानी दोनों ही मिलकर लाख रुपये महीना कमा सकेंगे। ये उनके घर आई पहली खुशी थी। 

ADVERTISEMENT

घर पहुँची चिट्ठी तो मचा हड़कंप

असल में सोमवार को देर रात ग्रेटर नोएडा के रबूपुर गांव का एक डाकिया एक गुमनाम चिट्ठी लेकर सचिन और सीमा के घर पहुँचा। उस अनजान और गुमनाम चिट्ठी को देखकर दोनों के होश उड़ गए। वो चिट्ठी खोल पाते उससे पहले ही उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। गरज ये कि कहीं चिट्ठी में किसी ने धमकी न भेजी हो। बाद में उस चिट्ठी के बारे में पुलिस के आला अफसरों को बताया गया। तब पूरे अहतियात के साथ अधिकारियों की मौजूदगी में उस चिट्ठी को खोला गया तो पता चला कि वो चिट्ठी एक गुजराती कारोबारी ने भेजी थी जिसमें नौकरी की पेशकश थी। चिट्ठी के मुताबिक ये एक खुला ऑफर है और वो दोनों जब चाहें तब गुजरात जाकर नौकरी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, उस गुजराती कारोबारी ने यहां तक लिखा था कि उन दोनों की गृहस्थी बसाने के लिए हर मुमकिन मदद भी की जाएगी। 

सीमा को मिला फिल्मों में ऑफर

दूसरी गुडन्यूज सिल्वर स्क्रीन का ऑफर

लेकिन सचिन औरसीमा के पास दूसरी गुडन्यूज के तौर पर मूवी डायरेक्टर अमित जानी की तरफ से आई जब उन्हें अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया गया। कहा जा सकता है कि सचिन और सीमा को गुजरात ने एक ही झटके में दो खुशियां भेज दीं।  फिल्म मेकर्स अमित जानी ने तो यहां तक ऑफर दिया है कि वो घर जाकर एडवांस चेक देने को तैयार हैं। हालांकि फिल्मों के ऑफर के बारे में सचिन और सीमा के साथ साथ उनके घरवालों का भी यही कहना है कि जब  तक पुलिस की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक वो ऐसा कुछ भी नहीं करेंगे। 

ADVERTISEMENT

तेजी से बढ़ रहे यूट्यूब के सब्सक्राइबर

लेकिन तीसरी न्यूज खुद उनके किए धरे की है। क्योंकि दोनों के यूट्यूब चैनल हैं। लेकिन बीतें दिनों में वो दोनों इतने मशहूर हो गए कि इनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स देखते ही देखते तेजी से बढ़ने लगे। इतना ही नहीं कई इन्फ्लूएंसर भी अब उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करने लगे हैं। जाहिर है कि ये ऐसी खबर है जो आने वाले दिनों में उनके लिए कमाई की खिड़की खोल सकता है। सबसे अच्छी बात ये है कि दोनों को ही रील्स बनाने का शौक है। इस बात का खुलासा सीमा ने पिछले ही दिनों दिया था उसने कहा था कि उसने अपना इंस्टाग्राम का अकाउंट प्राइवेट कर रखा था लेकिन उसे बाद में पता चला कि उसकी वीडियो शेयर करके लोग पैसा कमा रहे हैं। लिहाजा अब उसने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक कर दिया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜