Sukesh Chandrashekar: मंडोली जेल का ये कैसा जेलर! असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट दीपक शर्मा पर लगाए संगीन आरोप

ADVERTISEMENT

Sukesh Chandrashekar: मंडोली जेल का ये कैसा जेलर! असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट दीपक शर्मा पर लगाए संगीन आ...
सुकेश और जेलर दीपक शर्मा
social share
google news

अरविंद के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

सुकेश ने कहा -  30 लाख रुपए मुझसे ले लिए, मूवी में काम करना चाहता है जेलर!

DG बोले - गंभीर आरोप, होगी जांच

ADVERTISEMENT

Sukesh Chandrashekar: पहले तिहाड़ जेल के अधिकारियों पर सुकेश ने तमाम आरोप लगाए थे। इसके बाद उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। यहां तक कि डीजी को सस्पेंड कर दिया गया था। अब सुकेश ने फिर 'लेटर बम' फोड़ा है। इस बार कटघरे में है मंडोली जेल के असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट दीपक शर्मा और  डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह।

जेलर दीपक शर्मा, जिस पर है गंभीर आरोप

सुकेश ने कहा, 'दीपक शर्मा मूवी में काम करना चाहते है। वो इसके लिए मुझ पर दबाव डालते रहते हैं। यहां तक कि उसने बाडी बिल्डिंग के लिए मुझसे 30 लाख रुपए ले लिए। इतना ही नहीं दोनों ने मुझे करीब 5 लाख रुपए प्रोटेक्शन मनी के तौर पर लिए। दीपक शर्मा के खिलाफ कई और कैदियों ने भी कई शिकायतें की है। मेरी मांग है कि दोनों ही अधिकारियों के खिलाफ एंटी-करप्शन ब्यूरो जांच करे।' सुकेश का कहना है कि जेल के अंदर की फुटेज इन दोनों अधिकारियों ने लीक की। तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनीवाल ने कहा, 'ये काफी गंभीर आरोप है। हम जांच कर रहे हैं। उसी के आधार पर कार्रवाई होगी।'

ADVERTISEMENT

DG SANJAY BENIWAL, TIHAR PRISON

दिल्ली की जेल में ठग सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखा है। सुकेश चंद्रशेखर ने सीसीटीवी फुटेज लीक होने के मामले में उप राज्यपाल से शिकायत किया की। उसने सीसीटीवी फुटेज लीक मामले में जांच की मांग की है। सुकेश का कहना है कि जेल का सीसीटीवी फुटेज लीक होना सुरक्षा में सेंध है। उसने आरोप लगाया कि जेल से उसका सीसीटीवी फुटेज असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट दीपक शर्मा और डिप्टी सुपरिटेंडेंट जय सिंह ने लीक किया है।

ADVERTISEMENT

सुकेश का पत्र

पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दीपक शर्मा और जय सिंह पर उसे धमकाने और मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। सुकेश ने आरोप लगाया कि दीपक शर्मा और जय सिंह ने उसे धमकी देकर EOW के सामने दिये गए बयान को वापस लेने को कहा है। सुकेश ने आरोप लगाया कि दीपक शर्मा और जय सिंह ने रेड के अगले दिन उसको बुलाकर कहा कि उसने सत्येंद्र जैन को एक्सपोज़ किया। अब उसकी बारी है।

मंडोली जेल 

सुकेश का आरोप है कि जेलर दीपक शर्मा के खिलाफ कई कैदी पहले भी कई तरह के आरोप लगा चुके हैं। अभी तक जेलर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

यहां कई सवाल खड़े होते हैं -

1. क्या सुकेश के आरोपों में दम है ?

2. क्या जेलर दीपक शर्मा ने सुकेश से 30 लाख रुपए लिए? सुकेश के पास इसका क्या सबूत है?

3. क्या जेलर दीपक शर्मा के खिलाफ पहले भी कई कैदियों ने शिकायत की है?

4. क्या जेलर दीपक और जय सिंह ने ही सीसीटीवी लीक की?

5. क्या जेलर दीपक शर्मा और जय सिंह दिल्ली सरकार के मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के आदेशानुसार काम कर रहे हैं?

6. क्या जेलर दीपक शर्मा मूवी में काम करना चाहते हैं और बाडी बिल्डिंग के लिए उन्होंने सुकेश से रुपए लिए?

7. क्या ईमानदारी से इस मामले की जांच होगी?

8.अगर आरोपों में सच्चाई है तो किसी शह पर दोनों अधिकारी अभी तक बने हुए हैं?

9. क्या दोनों ने सुकेश से पांच लाख रुपए अलग से लिए?

जेलर दीपक शर्मा

जेलर दीपक शर्मा के प्रोफाइल से पता चलता है कि वो बाडी बिल्डिंग करते है और मंडोली जेल के पास ही उनका घर है। आरोप है कि जेलर का कई असामाजिक तत्वों के साथ उठना-बैठना है।  सुकेश के आरोपों में जरा भी सच्चाई है तो ये वाकई काफी गंभीर मसला है। ऐसे में देखना होगा कि आने वाले वक्त में जेल प्रशासन इस पर क्या कदम उठता है ? जानकारों का कहना है कि अगर सुकेश के आरोप गलत है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। साफ है कि सुकेश इससे पहले कई अधिकारियों, मंत्रियों समेत कई लोगों के खिलाफ कंपलेंट कर चुका है। सवाल ये भी उठता है कि

सुकेश से क्यों सारे लोग रिश्वत लेते हैं?

क्या सुकेश के आरोपों में दम है ?

क्या सुकेश को सब 'काट' रहे है?

क्या सुकेश 'सोने की मुर्गी' है?

सूत्रों के मुताबिक,  महाठग सुकेश इतना शातिर है कि जो भी उसके संपर्क में आता है। वो ज्यादातर लोगों को एक्पोस कर देता है, लेकिन वो उन्हीं लोगों को एक्पोस करता है जो उसके हिसाब से गलत करते हैं।

क्या वाकई लोग उससे रिश्वत की मांग करते हैं या फिर ये सुकेश की सिर्फ पैतरेबाजी है? लेकिन अगर पैतरेबाजी होती तो डीजी तिहाड़ को सस्पेंड नहीं किया जाता। जेल अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दायर नहीं किया जाता। यानी दाल में कुछ काला तो है ही।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜