बाबा सिद्दीकी मर्डर केस! गुजरात से धरा गया एक और आरोपी, गिरफ्तारियों का आंकड़ा पहुंचा 25

ADVERTISEMENT

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस! गुजरात से धरा गया एक और आरोपी, गिरफ्तारियों का आंकड़ा पहुंचा 25
पंजाब से आकाशदीप करजसिंह गिल (22) को गिरफ्तार किया गया है.
social share
google news

Mumbai News: मुंबई के बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है। क्राइम ब्रांच ने गुजरात के एक शख्स को अकोला से उठाया है, और अब इस केस में गिरफ्तारियों की गिनती 25 पर पहुंच गई है। जी हां, गुजरात के आनंद जिले के पेटलाद के रहने वाले सलमानभाई इकबालभाई वोहरा को पुलिस ने बालापुर से गिरफ्तार किया।

ये पूरा मामला तो बड़ा हाई-प्रोफाइल है। 12 अक्टूबर को 66 साल के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोलीबारी हुई उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के पास, और तब से मुंबई पुलिस इस केस की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है।

अब जो नया नाम निकला है इस केस में, सलमानभाई वोहरा, इसकी खासियत ये है कि उसने हत्याकांड में शामिल कुछ लोगों को फाइनेंशियल हेल्प की थी। पुलिस का कहना है कि सलमानभाई ने मई में एक बैंक अकाउंट खोला, और फिर इस केस के मास्टरमाइंड और कुछ लोगों को पैसों की मदद की। गिरफ्तार आरोपी गुरमेल सिंह, रूपेश मोहोल, और नरेशकुमार को भी उसने फंडिंग की थी।

ADVERTISEMENT

लेकिन सलमानभाई की गिरफ्तारी से पहले भी पुलिस के हाथ कई बड़े नाम लगे थे। हरियाणा के गुरमेल सिंह और यूपी के धर्मराज कश्यप को तो पुलिस ने हत्या के तुरंत बाद ही धर लिया था, और अभी कुछ दिन पहले शिवकुमार गौतम नाम के शूटर को यूपी के बहराइच से पकड़ा गया।

पुलिस का कहना है कि शिवकुमार गौतम इस केस का मेन शूटर है, और ये जनाब 12 अक्टूबर से फरार चल रहे थे। जानकारियों के मुताबिक, गौतम नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने बहराइच से उसे पकड़ लिया।

ADVERTISEMENT

अब तक की पूरी जांच में 25 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले की हर परत को खोलने में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि आगे और भी खुलासे हो सकते हैं, और इस केस में कौन-कौन से बड़े नाम सामने आएंगे, ये तो वक्त ही बताएगा।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜