यूपी के देवरिया में दो मासूम समेत छह लोगों की हत्या!

ADVERTISEMENT

यूपी के देवरिया में दो मासूम समेत छह लोगों की हत्या!
Deoria Six Murder News
social share
google news

संतोष शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Deoria Six Murder News:  यूपी के देवरिया में बड़ी वारदात हुई। यहां रुद्रपुर कोतवाली इलाके के फतेहपुर गांव में एक परिवार के पांच लोगों समेत छह लोगों की हत्या की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश की वजह से इस घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति की हत्या की गई। इसके विरोध में आरोपी की हत्या कर दी गई। एसपी डॉ. संकल्प शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पीएसी भेजी जा रही है।


इस घटना के बाद मौके पर पुलिस तैनात है। पूरे गांव में तनाव का माहौल है। लेहड़ा टोला पर सोमवार सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से बौखलाए लोगों ने आरोपी पक्ष के सत्यप्रकाश दुबे की हत्या कर दी।

ADVERTISEMENT

इसके बाद भीड़ ने दो मासूम, महिला और एक अन्य की हत्या कर दी। 5 को गोली मारी गयी है तो वही एक को धारधार हथियार से काटा गया है। वारदात के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना को लेकर छानबीन की जा रही है। पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। घटनास्थल पर चीख पुकार से पूरे गांव में मातम का माहौल है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜