Rajasthan Crime: गैंगवार में मंदिर के अंदर गोली मारकर हत्या, गैंग ने सोशल मीडिया पर ली जिम्मेदारी
Rajasthan Murder: हत्या की जिम्मेदारी लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बदमाश अजय खोहरी उसका साथी रवि बेगपुर हरियाणा के द्वारा मोबाइल पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ADVERTISEMENT
Haryana Murder Case: बहरोड़ के खोहरी गांव में धुलंडी की रात को बदमाशों में गैंगवार के चलते ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। गैंगवार के चलते संजय यादव उर्फ मुन्ना खोहरी की मंदिर मेंगोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक के गांव के ही बदमाश अजय खोहरी ने सोशल मीडिया पर हत्या करने की जिम्मेदारी ली है।
हत्या की जिम्मेदारी लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बदमाश अजय खोहरी उसका साथी रविबेगपुर हरियाणा के द्वारा मोबाइल पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसमें उन्होंने हत्या करने की बात का बोली है।अजय खोहरी ने बताया की मुन्ना हमारा भाई था लेकिन उसने 2017 मेंमेरे साथ बहुत बड़ी बात कर दी लेकिन वो मान नही रहा था। बार बार वही गलती कर रहा था। गलत आदमी था इसलिए हमने मार दिया।
मृतक मुन्ना को 6 गोली मारने की बात भी कही गई है। वही पुलिस के द्वारा रात से ही बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है लेकिन अभी बदमाश पुलिस पकड़ से दूर हैं। मृतक मुन्ना खोरी की पत्नी के द्वारा सोशल मीडिया पर लिखा कि जब तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वह अंतिम संस्कार का नहीं करेंगे साथ ही बुधवार सुबह पुलिस थाने के सामने अपने समर्थकों के साथ धरना देंगे।
ADVERTISEMENT
पुलिस प्रशासन बीएफपूरी तरह मुस्तैद हो चुका है कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए अलग से ज्यादा मंगाया है। क्षेत्र में लगातार बदमाशों के सक्रियता व गैंगवार के चलते लोगों का जीना दूभर हो रहा है और इस तरह की अपराधिक घटनाएं रोजाना हो रही है लेकिन बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नही है और बदमाश हत्या लूट डकैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।साथ ही अपना वर्चस्व कायम करने के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।
ADVERTISEMENT