SADDAM HUSSEIN के इराक़ को लेकर SUPER POWER AMERICA का बड़ा फैसला

ADVERTISEMENT

SADDAM HUSSEIN के इराक़ को लेकर SUPER POWER AMERICA का बड़ा फैसला
social share
google news

अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की हो रही वापसी के बीच.अब इराक से भी अमेरिकी फौज की विदाई तय हो गई है.अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल काजिमी के बीच व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई.जिसमें इराक से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला लिया गया.अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ऐलान किया कि इस साल के अंत तक इराक़ में मौजूद अमेरिकी सेना को वापस बुला लिया जाएगा.हालांकि, अमेरिकी सैनिक इराक़ी की सेना को प्रशिक्षण और सलाह देना जारी रखेंगे.

इराक़ में इस समय 2500 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं जो स्थानीय सुरक्षा बलों को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से लड़ाई में मदद कर रहे हैं.न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिकी सैनिकों की वापसी इराक़ के प्रधानमंत्री की मदद के तौर पर देखा जा रहा है.क्योंकि पिछले साल बगदाद में एक अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान की क़ुद्स फ़ोर्स के प्रमुख जनरल क़ासिम सुलेमानी की हत्या के बाद से इराक़ में अमेरिकी सेना की मौजूदगी एक बड़ा मसला बन गया है.

ईरान की तरफ़ झुकाव रखने वाले राजनीतिक दलों ने इस्लामिक स्टेट के ख़तरे के बावजूद अमेरिकी और उसकी सहयोगी सेनाओं की वापसी की मांग की है.वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति का इराक से फौज बुलाने का ऐलान राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के दौरान शुरू की गई एक और जंग का अंत मना जा रहा है.

ADVERTISEMENT

गौरतलब है की इराक़ से पहले इसी साल अमेरिका अफ़ग़ानिस्तान से भी अपनी फौज वापस बुला चुका है. बरसों से जंग और हिंसा झेल रहा अफगानिस्तान बुरी तरह जख्मी हो चुका है. अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को वापस बुलाने का फैसला किया तो तालिबान का आतंक फिर सिर उठाने लगा . ताबिलान के आतंक से अफगानिस्तान बरसों तक लहूलुहान रहा है. शांति बहाली के नाम पर करीब 20 साल तक अफगानिस्तान अमेरिकी सैनिकों के साये में रहा, अब अफगानिस्तान से भी अमेरिकी सैनिकों की वापसी हो चुकी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜