कोल्डड्रिंक में मिलाता था नशे की गोलियां, बनाता था न्यूड वीडियो और फिर...

ADVERTISEMENT

कोल्डड्रिंक में मिलाता था नशे की गोलियां, बनाता था न्यूड वीडियो और फिर...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Rajasthan Crime News: ये सनसनीखेज मामला राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) जिले का है. आरोप है कि यहां रहने वाला एक युवक महिलाओं को कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोलियां डालकर पिलाता था। जिसके बाद रेप करके महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाता था। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम मुकेश कुमार दमामी है। उसकी उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है। वो बाड़मेर के जेठंतरी (Jethantari) गांव मे रहने वाला है। 

अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए वो महिलाओं का रेप

Rape and Blackmail News: मामला अभी यही खत्म नहीं हुआ. हैरान करने वाली बात ये है की. इन अश्लील फोटो और वीडियो के जरिए वो महिलाओं का रेप और फिर उन्हें ब्लैकमेल करता था जब उसका लालच और बढ़ा तो उसने फोटो और वीडियो की आड़ मे उनसे रुपए ऐंठने लगा. उसने ये गंदी हरकत सिर्फ अपने ही गांव कि महिलाओं के साथ नहीं. बल्कि आस-पास के 6 गांव कि महिलाओं के साथ की. जब उसका इससे भी पेट नही भरा. तो वो लगातार वीडियो शेयर करने की धमकी देता रहा. महिलाओं को ब्लैकमेल करता रहा और कई बार उनका रेप भी किया. उसने महिलाओं से 20-25 हजार रुपए भी लिए. 

40 से ज्यादा महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो

घटना के बारे मे 6 जून को समदड़ी (Samdari) क्षेत्र के थाने मे एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज करवाई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी शादियों में ढोल बजाने का काम करता था. पूछताछ के बाद पता चला की इस मामले मे और भी कई युवक शामिल है. जांच के बाद पुलिस ने उसका मोबाइल और पेन ड्राइव जब्त किया है. जिसमे उन्हें 40 से ज्यादा महिलाओं के अश्लील फोटो और वीडियो मिले है. और ये गंदी हरकत पिछले दो महीनो से कर रहा था. 

ADVERTISEMENT

Note : ये खबर क्राइम तक में INTERNSHIP कर रही आरजु शर्मा ने लिखी है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜