ओडिशा में तेज़ाबी हमला, तीन व्यक्तियों पर फेंका तेजाब, पिता पुत्र समेत तीन झुलसे

ADVERTISEMENT

ओडिशा में तेज़ाबी हमला, तीन व्यक्तियों पर फेंका तेजाब, पिता पुत्र समेत तीन झुलसे
Photo
social share
google news

Odisha Crime: ओडिशा के कंधमाल जिले में बृहस्पतिवार को पिता-पुत्र समेत तीन लोगों पर तेजाब फेंक दिया गया, जिससे तीनों झुलस गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि झुलसे हुए लोगों की पहचान चंद्र मोहंती, सूरज मोहंती और राकेश मिश्रा के रूप में हुई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर में मास्टरपाड़ा चौराहे पर जब ये तीनों बातचीत कर रहे थे तब प्रमोद नामक व्यक्ति वहां पहुंचा और उसने अचानक तीनों पर तेजाब फेंक दिया। उन्होंने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा।

उन्होंने बताया कि फुलबनी पुलिस ने उन चारों को भीड़ से निकाला तथा उन्हें कंधमाल जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि झुलस गये लोगों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है। फुलबनी के उपसंभागीय पुलिस अधिकारी सुप्रसन्ना मलिक ने बताया कि झुलसे हुए लोगों तथा आरोपी के बीच पुरानी दुश्मनी को इस घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜