रजाई धोकर जैसे ही बालकॉनी में सुखाने डाली तो होने लगी डॉलर की बरसात, किस्सा बेहद दिलचस्प है
Mysterious rain of money: चीन के एक मोहल्ले में सुबह सवेरे अचानक हुई डॉलर की बरसात ने सभी को चौंकाकर रख दिया लेकिन जब उसका सच पता चला तो लोग और भी ज़्यादा बुरी तरह से चौंक गए। मामला बेहद दिलचस्प है।
ADVERTISEMENT
rain of money in China: आपने कमाई पर पानी फिरने वाली कहावत तो सुनी ही होगी। लेकिन उसे होते हुए शायद न भी देखा हो, मगर चीन में ऐसा होते हुए न सिर्फ उस शख्स ने देखा जिसकी गाढ़ी कमाई पर उसकी ही बीवी ने पानी फेर दिया बल्कि उसके साथ हुए इस तमाशे को पूरे मोहल्ले ने देखा...बल्कि उसका पूरा पूरा मज़ा भी लूटा।
अच्छा एक छोटी सी पहेली और...अगर आप सुबह सुबह सो कर उठें और आपके आस पास नोटों की बरसात हो रही हो...तो आपको कैसा लगेगा...
अब आप इस ख्याल में खुद को रखकर सपनों के ताने बाने बुनते रहिए..तब तक हम आपको चीन का किस्सा सुनाए देते हैं जो इस वक़्त सोशल मीडिया पर जमकर चटकारे लेकर सुना और पढ़ा जा रहा है।
ADVERTISEMENT
दरअसल चीन के अनहुई प्रांत में एक महिला अपने घर की सफाई कर रही थी...और उसने सफाई के दौरान अपनी रजाई उठाई और उसे धोकर बालकनी में फैला दी। जैसे ही उसने बालकनी में रजाई को फैलाया, तो देखा उसकी बालकनी के नीचे अचानक नोटों की बरसात होने लगी। और पूरा मोहल्ला जमकर नोट लूट रहा है। तब उस महिला का ध्यान अपनी रजाई की तरफ गया जहां से निकलकर नोट हवा में बिखर रहे थे।
देखते ही देखते ये मंजर पूरे मोहल्ले से होता हुआ सोशल मीडिया के जरिए पूरे चीन में वायरल हो गया। बाद में पड़ोसियों ने हवा में तैर कर उनतक पहुँचे नोटों को इकट्ठा करके उस महिला को वापस कर दिए। लेकिन कई नोट तो हवा में उड़ते हुए कहीं दूर जंगल की तरफ निकल गए तो कहीं किसी झाड़ी और बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में ही फंस गए।
ADVERTISEMENT
बाद में खुलासा हुआ तो मामला और भी ज्यादा हैरतअंगेज निकला।
ADVERTISEMENT
दरअसल उस महिला के पति ने छुपाकर कुछ डॉलर रजाई में रख दिए थे। उसे क्या पता था कि एक रोज उसकी ही बीवी उसकी इस गाड़ी कमाई पर पानी फेर देगी। बाद में पति ने बताया कि करीब रजाई में 3 लाख 60 हजार रुपये रखे थे। लेकिन उसे जो वापस मिले वो करीब इसके आधे से भी कम रुपये मिले।
अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में अच्छी खासी बहस छिड़ी हुई है...लोग तरह तरह की अपनी राय दे रहे हैं।
ADVERTISEMENT