ठाणे के बार में हो रही थीं अश्लील हरकतें, 22 महिला बार टेंडर समेत 34 लोगों पर केस दर्ज
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की भिवंडी तहसील के एक 'बार' में अश्लील हरकतें करने के आरोप में 22 महिला वेटर सहित कुल 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
ADVERTISEMENT
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की भिवंडी तहसील के एक 'बार' में अश्लील हरकतें करने के आरोप में 22 महिला वेटर सहित कुल 34 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छापेमारी बुधवार रात रहनाल गांव में की गयी।
आरोपियों को अश्लील हरकतें करते पकड़ा
पुलिस अधिकारी ने कहा, 'बार के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम ने बुधवार रात करीब पौने दस बजे वहां छापा मारा और आरोपियों को अश्लील हरकतें करते हुए पाया।' उन्होंने बताया कि नौ ग्राहकों, 22 महिला वेटर, बार के मालिक और दो प्रबंधकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
22 महिला वेटर, बार के मालिक व मैनेजर पर केस
अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294 (अश्लील हरकतें और गाने) और धारा 34 (समान इरादा) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। मामले की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT