Maharashtra News: महिला ने तीन बच्चों के साथ झील में लगा दी झलांग, तीनों की मौत

ADVERTISEMENT

Maharashtra News: महिला ने तीन बच्चों के साथ झील में लगा दी झलांग, तीनों की मौत
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Maharashtra Crime: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले के कोंड गांव में 40 वर्षीय महिला ने सात महीने की बेटी समेत अपने तीन नाबालिग बच्चों के साथ झील में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना का पता मंगलवार को उस वक्त चला जब ग्रामीणों ने झील में चारों शवों को उतराते हुए देखा।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 'दुर्घटनावश मौत' का मामला दर्ज कर लिया है और मृत महिला के पति व ससुराल वालों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि महिला के परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने उसके शव को यह कहकर लेने से मना कर दिया कि उसके पति द्वारा नशे की हालत में पिटाई करने के बाद महिला ने यह कदम उठाया। उन लोगों ने मोहल्ले में शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की।

अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस के समझाने-बुझाने पर ग्रामीण शवों को लेने के लिए राजी हुए।

ADVERTISEMENT

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜