फ़रीदाबाद में रेलवे ट्रैक पर ईयरफोन बना जानलेवा, कान में लीड लगाए दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत
Haryana Crime: दोनों कान में लीड लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठे थे और बीड़ी पी रहे थे। पुलिस के मुताबिक लोगों ने उन्हें ट्रैक पर बैठकर बीड़ी पीने से भी मना किया था।
ADVERTISEMENT
फरीदाबाद से सचिन गौड़ की रिपोर्ट
Haryana Crime: फरीदाबाद में बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी के पास शनिवार की देर शाम रेलवे ट्रैक पर बैठकर कान में लीड लगाकर मोबाइल देख रहे दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के बाद आसपास के लोग एकत्रित हो गए और इसकी सूचना आदर्श नगर थाने को दी गई।
रेलवे ट्रैक पर पी रहे थे बीड़ी
ADVERTISEMENT
आदर्श नगर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे जिन्होंने बताया कि ट्रेन हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है लेकिन आसपास के लोगों द्वारा पता करने पर यह जानकारी मिली है कि दोनों युवक मजदूर प्रतीत हो रहे हैं। जो अक्सर रेलवे ट्रैक पर आया जाया करते थे।
कान में लगी थी लीड
ADVERTISEMENT
रविवार को वह दोनों कान में लीड लगाकर रेलवे ट्रैक पर बैठे थे और बीड़ी पी रहे थे। पुलिस के मुताबिक लोगों ने उन्हें ट्रैक पर बैठकर बीड़ी पीने से भी मना किया था लेकिन उन्होंने किसी की बात पर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते वह ट्रेन की आवाज और ट्रेन को आता नहीं देख पाए और दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस दोनों की शिनाख्त के लिए पूछताछ कर रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT