धनबाद में नाबालिग खिलाड़ी को धमकाकर कोच ने किया दुष्कर्म, महिला थाने में केस दर्ज

ADVERTISEMENT

धनबाद में नाबालिग खिलाड़ी को धमकाकर कोच ने किया दुष्कर्म, महिला थाने में केस दर्ज
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

धनबाद से सिथुन मोदक की रिपोर्ट

Dhanbad Crime News: धनबाद के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाली किक बॉक्सिंग खिलाड़ी ने अपने ही कोच के ऊपर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपी कोच विपुल मिश्रा राज्य बॉक्सिंग संघ के सचिव भी हैं। नाबालिक पीड़िता के पिता की शिकायत पर धनबाद महिला थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई है। पुलिस विपुल मिश्रा से पूछताछ कर रही है।

कोच के ऊपर दुष्कर्म का आरोप

महिला थाना में 27 अगस्त को दर्ज मामले में पीड़िता के पिता ने कहा की बेटी की उम्र 17 साल है। उन्होंने झारखंड के लिए कई मेडल जीते हैं उसकी बेटी को की बॉक्सिंग सीखने चिरकुंडा की जांच कोलियरी निवासी उसका कोच विपुल मिश्रा घर पर आता था। नाबालिग खिलाड़ी पिछले कई वर्षों से विपुल को राखी भी बांधती है।

ADVERTISEMENT

खिलाड़ी से कई बार दुष्कर्म किया

पिता के अनुसार सितंबर 22 में दार्जिलिंग में अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग कैंप में आयोजित किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विपुल उसकी बेटी के साथ गया था। उसने एक सितंबर से 10 सितंबर तक उसकी बेटी से कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान धमकी दी की अगर संबंध नहीं बनाएगी तो उसे गेम से बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही अगर किसी को बताया तो उसका फोटो और वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜