खूंखार गैंगस्टर्स को जेल में सता रहा है हत्या का डर, लॉरेंस, जठेड़ी और बॉक्सर ने मांगी सुरक्षा

ADVERTISEMENT

खूंखार गैंगस्टर्स को जेल में सता रहा है हत्या का डर, लॉरेंस, जठेड़ी और बॉक्सर ने मांगी सुरक्षा
जांच जारी
social share
google news

Delhi Jail Murder Update: यूं तो तिहाड़ जेल जिसे एशिया की सबसे सुरक्षित जेल माना जाता है। अब ये जेल भी सुरक्षित नहीं रह गई है। हाल ही में हुए गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की बेरहमी से पुलिस के सामने हुई हत्या की घटना के बाद सलाखों के पीछे बंद कैदियों को मौत का डर सता रहा है। पूरी जेल में खौफ का माहौल बन गया है। सारे नामचीन कैदी अपनी जान को बचाने के लिए कोर्ट से सेक्यूरिटी मांग रहे है।   

टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के बाद जेल में डर का माहौल कैदियों के दिलो दिमाग पर छाया हुआ है। कैदियों को डर का आलम ये है कि नामचीन बदमाशों ने कोर्ट में याचिका दायर कर अपनी सुरक्षा की गारंटी मांगी है। कोर्ट ने सभी याचिकाओं पर जेल प्रशासन को नोटिस भेजा है। 

आधे दर्जन से ज्यादा नामी गैंगस्टरों ने और आतंकवादियों ने पटियाला हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। कोर्ट में अर्जी लगाने वाले गैंगस्टरों में दीपक बॉक्सर, लॉरेंस बिश्नोई, काला जठेड़ी जैसे बड़े नाम शामिल है। दीपक बॉक्सर की तरफ से एडवोकेट वीरेंद्र म्यूल ने कोर्ट में याचिका डाली। कोर्ट ने जेल सुपरीटेंडेंट को नोटिस में जवाब देने के साथ बाक्सर की सुरक्षा देने के आदेश दिए है। पटियाला कोर्ट ने कहा कि बाक्सर को ऐसे सेल में डाला जाए जहां 24 घंटे सीसीटीवी की निगरानी हो। वहीं, दूसरी तरफ बिश्नोई, जठेड़ी और काला राणा ने भी सुरक्षा की अर्जी डाली है। 

ADVERTISEMENT

पिछले साल हुए रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी हत्याकांड के मुख्य आरोपी और शार्प शूटर कुलदीप ने सुरक्षा अर्जी दायर की है। वहीं, दुसरी तरफ इंडियन मुजाहिदीन के कमांडर तहसीन अखतर और आरोपी आसिफ ने भी याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की है। 

दिल्ली हाईकोर्ट ने ताजपुरिया हत्याकांड में इस्तेमाल हुए चाकू बरामदी के मामले में अफसरों से जबाव मांगा है। कोर्ट ने यह भी पूछा कि जब सीसीटीवी में पूरी हत्या कैद हुई तो उस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की है।

ADVERTISEMENT

NOTE- ये खबर Crime Tak के साथ इंर्टनशिप कर रहे गिरीश कुमार अंशुल ने लिखी है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜