दिल्ली में गालीबाज़ गर्लफ्रेंड की हत्या, महिला देती थी प्रेमी को गंदी-गंदी गालियां, प्रेमी ने काट दिया गला

ADVERTISEMENT

दिल्ली में गालीबाज़ गर्लफ्रेंड की हत्या, महिला देती थी प्रेमी को गंदी-गंदी गालियां, प्रेमी ने काट द...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Delhi Murder Case: दरअसल, 27 अगस्त को सदर बाजार पुलिस स्टेशन को एक कॉल आता है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच जाती है और जाकर देखती है कि एक कमरे में खून से लथपथ महिला का शव पड़ा हुआ था, उसकी गर्दन पर चोट के निशान थे. मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरु कर दी गई. जांच के दौरान मृतक के मोबाइल फोन और 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें पता चला कि आरोपी दीपक ने घटना वाले दिन मृतक से बात की थी और घटना की सुबह दीपक को मृतक के घर की ओर जाते देखा गया था, जिसके बाद मृतक की छोटी बहन ने उसकी पहचान कर ली थी. कॉल डिटेल रिकॉर्ड से यह भी पता चला कि मृतक और आरोपी दीपक एक-दूसरे से अक्सर बात करते थे। आरोपी इतना तेज था कि उसने अपने फोन से अपने परिवारवालों से बात करना भी बंद कर दिया। वह रैंडम नंबरों से बात करता था.

दीपक और मृतक थे रिलेशनशिप में

जहां दीपक और मृतक महिला 3-4 साल से रिलेशनशिप में थे. जिसके बाद आरोपी ने बताया कि मृतक महिला उससे पैसे की डिमांड करने लगी और जब वह उसे पूरा ना कर सका तो महिला ने उसे गंदी- गंदी गालियां देना शुरु कर दिया. दीपक ने बताया कि वह एक कपड़े की दूकान पे काम करता था और उसकी सैलेरी भी कम थी. वारदात से पहले महिला ने दीपक से 10 हजार रुपये मांगे. जिसके बाद दीपक इसी सिलसिले में महिला से मिलने उसके घर पहुंच गया. जिसके बाद दोनों ने एक दूसरें को गालियां दी और दोनो के बीच जमकर बहस हुई. जिसके बाद दीपक ने महिला की चुन्नी से महिला का गला दबा दिया और महिला की हत्या चाकू मार कर दी गई. जिसके बाद पुलिस ने अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में थाना सदर बाजार में आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर संख्या 1031/23 के तहत मामला दर्ज किया गया था.

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜