चेन्नई के होटल में गर्लफ्रेंड का कत्ल, बॉयफ्रेंड ने वॉट्सएप स्टेटस पर लगाई लाश की तस्वीर, लड़की के दोस्तों ने किया ये चौंकाने वाला खुलासा

ADVERTISEMENT

चेन्नई के होटल में गर्लफ्रेंड का कत्ल, बॉयफ्रेंड ने वॉट्सएप स्टेटस पर लगाई लाश की तस्वीर, लड़की के ...
जांच जारी
social share
google news

चेन्नई से प्रमोद माधव की रिपोर्ट

Chennai Murder News: किताबों मे लिखा किस्सों में लिखी कि इश्क आसान नहीं है। ये आग का दरिया है। ये भी सच है कि ये हर एक के बस की बता नहीं। चेन्नई में केरल में आशिक ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर दिया। यहां एक 20 साल की लड़की की होटल के कमरे में लाश मिलने से हड़कंप मच गया। नर्सिंग द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही फौज़िया और आशिक पिछले पांच साल से रिलेशनशिप में थे. दोनों ने हाल ही में शहर में एक कमरा लिया था. जहां पर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. 

बॉयफ्रेंड के स्टेटस पर दिखी लाश

फौज़िया तीन दिन से कॉलेज नहीं गई थी. तब उसके दोस्तों को पता चला कि आशिक चेन्नई आया था और फौज़िया को अपने साथ लेकर एक होटल में कमरा बुक किया था. जिसके बाद फौज़िया के दोस्तों ने आशिक का व्हाट्सएप स्टेटस देखा. जिसमें एक लाश दिखी. जिसके बाद उसके दोस्तों ने पुलिस को सर्तक कर दिया. क्रोमपेट पुलिस ने जब जांच शुरु की तो पाया कि युगल क्रोम रेजीडेंसी में कमरा नंबर 201 में फौज़िया और आशिक रह रहे थे.

ADVERTISEMENT

बहस के बाद घौंटा गला

इसके बाद पुलिस ने फौज़िया का शव बरामद किया और सीसीटीवी फुटेज से आशिक को ट्रैक किया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि आशिक ने कबूल किया कि उसके किसी अन्य लड़की के साथ अवैध संबंध थे। यही वजह थी कि दोनों के बीच बहस हो गई. जिसके कारण आशिक ने अपनी टी-शर्ट से फौज़िया का गला घोंट दिया. पुलिस जांच में यह भी पता चला कि दोनों का पहले एक बच्चा था जिसे गोद दे दिया गया था.

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜