Atiq Shaista Home: वीरान है शाइस्ता का मायका, पुलिस को मिले 100 सुराग, 5 राज्यों में फैले कंस्ट्रक्शन व हवाला के कारोबार के राज़!
UP Crime: घर के सबसे आखिरी कमरे में कई संदूक और सूटकेस हैं। साथ में कई अलमारियां खुली हुई हैं। देखने से ऐसा लग रहा है कि घर छोड़ते वक्त भागने की इतनी जल्दी थी कि पूरी तरह से सामान भी नहीं समेट पाए।
ADVERTISEMENT
Atiq Shaista Home: चकिया के कसारी मसारी इलाके में शाइस्ता के घर के ठीक सामने शाइस्ता के पिता हारून का घर है, जो कि अब पूरी तरीके से वीरान है। कुछ वक्त पहले हारून अपने पूरे परिवार के साथ इस घर को अचानक जैसे का तैसा छोड़ कर चले गए। हारून कहां है परिवार के साथ हैं या नहीं किसी को कुछ पता नहीं। घर के दरवाजा खुले हुए हैं। सामान बिखरा हुआ है। लाइट जली हुई है और पंखे चल रहे हैं।
पुलिस ने आकर यहां पर रेड की और पुलिस को तमाम सबूत मिले। पुलिस को एक डायरी भी मिली। जिसमें शाइस्ता और अतीक से जुड़े हुए कुछ पुलिस वालों के नाम और नंबर पुलिस को मिले हैं। इसके अलावा पुलिस को उस डायरी के जरिए अतीक के 5 राज्यों में फैले कंस्ट्रक्शन और हवाला के कारोबार के बारे में भी जानकारी मिली है। इसके अलावा कई गुर्गों और करीबियों के बारे में पुलिस को पता चला है। साथ ही पुलिस को कुछ पुरानी एल्बम मिली हैं ,जिनके जरिए पुलिस अतीक के करीबियों को तलाश रही है। जहां शाइस्ता के छुपे होने का शक हो सकता है और जो शाइस्ता और अतीक के सालों पुराने वफादार साथी रहे हो।
घर के सबसे आखिरी कमरे में कई संदूक और सूटकेस हैं। साथ में कई अलमारियां खुली हुई हैं। देखने से ऐसा लग रहा है कि घर छोड़ते वक्त भागने की इतनी जल्दी थी कि पूरी तरह से सामान भी नहीं समेट पाए। यहां पर हारून की आधार कार्ड कुछ रुपए साथ में बंद हुआ ₹500 का पुराना नोट भी शामिल है। अभी भी इस कमरे में हारून की बहुत पुरानी डायरी पढ़ी है । जिसमें कई पुलिसवालों के नाम और नंबरों का जिक्र है । ऐसी ही एक डायरी पुलिस अपने साथ भी ले गई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इसके अलावा इस घर में कंप्यूटर के सीपीयू की हार्ड डिस्क भी गायब है। सवाल उठता है कि क्या उस हार्ड डिस्क में कई राज छुपे थे जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया।फिलहाल शाइस्ता के पिता के घर से पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं जिनके जरिए पुलिस तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
ADVERTISEMENT
असल में 15 अप्रैल 2023 की रात साढ़े दस बजे प्रयागराज में यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की उस वक़्त गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब पुलिस की हिरासत में और पुलिस के घेरे में उन दोनों भाइयों को मेडिकल कराने के लिए प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल ले जाया गया था। उस वक़्त वहां पुलिस की पूरी एक टीम मौजूद थी और दोनों भाइयों को उसी टीम के घेरे में ले जाया जा रहा था। रास्ते में उन दोनों भाइयों को मीडिया के कैमरों के सामने कर दिया गया जहां देश के तमाम बड़े चैनलों ने में उनकी बाइट लाइव चलने वाली थी। तभी पत्रकारों की भीड़ से निकलकर सामने आए तीन हमलावरों ने अतीक और अशरफ को बेहद नज़दीक से गोली मार दी। और ये सब कुछ राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलों पर सबने लाइव देखा था।
ADVERTISEMENT