एक्टर शाइनी आहूजा को मेड से रेप केस में बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने 10 साल के लिए पासपोर्ट रिन्यू की दी अनुमति

ADVERTISEMENT

एक्टर शाइनी आहूजा को मेड से रेप केस में बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने 10 साल के लिए पासपोर्ट रिन्यू की दी...
Actor shiney ahuja 
social share
google news

Actor shiney ahuja Rape case : बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा को साल 2009 में मेड के साथ रेप (Maid Rape case) मामले में बड़ी राहत मिली है. असल में बॉम्बे हाईकोर्ट ने 8 अगस्त 2023 को शाइनी आहूजा को 10 साल के लिए पासपोर्ट को रिन्यू कराने की अनुमति दी. न्यायमूर्ति अमित बोरकर की सिंगल बेंच ने कहा कि शाइनी आहूजा उन शर्तों को पूरा कर रहे हैं जो उनपर साल 2011 में जमानत देते हुए लगाई गई थी. 

Actor shiney ahuja (File Photo)

क्या थी मेड से रेप की घटना

Rape News : साल 2009 जून में ये घटना हुई थी. बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपनी मेड के साथ रेप किया है. मेड ने बताया था कि मुंबई स्थित अपने घर में एक्टर ने उनके साथ रेप किया था. इस केस में 14 जून 2009 को शाइनी आहूजा को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद साल 2011 में ट्रायल कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 376 के अपराध के तहत दोषी ठहराया. साथ ही 7 साल के कठोर कारावास से गुजरने का निर्देश दिए. साल 2011 में उन्होनें हाई कोर्ट में जमानत की अपील की. जिसके बाद उन्हें जमानत दे दी. साथ ही एक्टर ने हाई कोर्ट में अर्जी दायर की थी. जिसमें उन्होनें कहा था कि उनका पासपोर्ट फिलहाल एक साल के लिए रिन्यू किया जा रहा है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. इस पूरे मामले में हाई कोर्ट का कहना है कि "जमानत की शर्तों को लेकर एक्टर ने कोई उल्लंघन नहीं किया है". 

NOTE : ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रही Soumya Singh Bais ने लिखी है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜