समस्तीपुर से जहांगीर आलम की रिपोर्ट
लव, सेक्स और खूनी धोखा, पत्नी ने बिछाई खौफनाक बिसात, बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को Egg Roll में दे दिया ज़हर
Bihar Crime: पुलिस को फुलशुरान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि मृतका का जिस्म नीला पड़ गया था। ऐसा लगता था किसी ने लड़की को जहर दिया है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
19 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 19 2024 3:11 PM)
Bihar Crime News: बीती 3 फरवरी को उजियारपुर थाना क्षेत्र के नाजीरपुर बाबूपोखर के पास एक नाबालिक लड़की की लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई। मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने लाश की शिनाख्त शुरु की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि मरने वाली लड़की का नाम फुलशुरान कुमारी है।
ADVERTISEMENT
नाबालिक लड़की की लाश मिलने से सनसनी
फुलशुरान कुमारी सुल्तानपुर घटहो की रहने वाली थी। फुलशुरान के पिता राम प्रसाद महतो ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी 2 तारीख से गायब थी। पुलिस को फुलशुरान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि मृतका का जिस्म नीला पड़ गया था। ऐसा लगता था किसी ने लड़की को जहर दिया है।
लड़की की लाश का रंग नीला
पुलिस ने तकनीक अनुसंधान और मोबाइल के कॉल डिटेल के बाद एक युवक को हिरासत में ले लिया। दरअसल पुलिस को कॉल रिकार्ड से पता चला कि फुलशुरान का राजकुमार नाम के शादीशुदा युवक से मिलना जुलना था। पुलिस ने राजकुमार से सख्ती से पूछताछ शुरु की तो वो टूट गया।
लव, सेक्स और खूनी धोखा
राजकुमार ने पुलिस को बताया कि उसका फुलशुरान के साथ अवैध संबंध था। एक रोज़ उसकी पत्नी ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। उस दिन से पत्नी राजकुमार पर दवाब बनाने लगी कि फुलशुरान की हत्या कर दो नही तो मैं उसकी हत्या कर दूंगी। पत्नी के दबाव में आकर राजकुमार ने नाबालिग लड़की को घर बुलाया।
बीवी का ऑपरेशन एगरोल
अंडा रोल में जहर मिलाकर खिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद पति राजकुमार और पत्नी संजू देवी दोनों ने मिलकर फुलशुरान की लाश को एक कंबल में लपेट कर एक कार में रखा। लाश को उजियारपुर थाना क्षेत्र के बाबूपोखार के पास फेक दिया। कत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने राजतुमार और उसकी पत्नी संजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ADVERTISEMENT