Delhi Airport पर बम की धमकी के बाद 'IndiGo' प्लेन की खिड़की से कूदे लोग

IndiGo Flight Gets Bomb Threat: दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह उस वक़्त अफरा तफरी मच गई जब दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली। प्लेन को खाली करवाया गया। इस अफरा तफरी के आलम में लोग इमरजैंसी गेट की खिड़की तक से कूदते नज़र आए।

CrimeTak

28 May 2024 (अपडेटेड: May 28 2024 8:10 AM)

follow google news

Delhi : मंगलवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर अचानक अफरा तफरी का आलम हो गया। यहां तमाम सुरक्षा अधिकारी दौड़ते भागते दिखाई दिए। लोगों को एक तरफ जाने को कह दिया गया और अचानक इंडिगो की एक फ्लाइट की खिड़की से लोग कूदते दिखाई पड़ने लगे। खुलासा हुआ कि दिल्ली से वाराणसी जाने वाली फ्लाइट 6E2211 में बम है। बम की धमकी सामने आने के बाद इंडिगो क्रू ने अलर्ट जारी करके विमान में सवार तमाम यात्रियों से विमान से नीचे उतरने का अनुरोध किया।

BOMB की धमकी के बाद मची अफरा तफरी

बम की धमकी की बात सुनते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कुछ यात्री इमरजेंसी गेट तो कुछ फ्लाइट के विंडो से नीचे कूदने लगे। दिल्ली फायर सर्विस ने बताया कि सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना हमें मिली। ​बम की धमकी मिलने के बाद इंडिगो क्रू ने अलर्ट जारी कर यात्रियों से विमान से नीचे उतरने का अनुरोध किया गया। क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची। सभी यात्रियों को प्लेन के इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया।

Flight को खाली हिस्से में ले जाकर तलाशी ली

इस बीच कुछ यात्री पेनिक होकर विमान से नीचे कूदने लगे. सभी यात्री सुरक्षित हैं। फ्लाइट का निरीक्षण करने के लिए उसे एयरपोर्ट के एक खाली हिस्से में ले जाया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने मौके पर मौजूद विमानन सुरक्षा अधिकारी के हवाल से बताया कि उड़ान भरने से पहले दिल्ली वाराणसी इंडिगो फ्लाइट के क्रू को प्लेन के टॉयलेट में एक नोट मिला जिस पर 'बम' लिखा हुआ था। 

मौके पर BOMB SQUAD 

क्रू ने इस नोट का संज्ञान लेते हुए आईजीआई एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेशन को अलर्ट किया और यात्रिया को प्लेन से नीचे उतारा। हवाईअड्डे के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि एविएशन सिक्योरिटी और बम स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची और फ्लाइट का बारीकी से निरीक्षण किया। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp