पंजाब: कपूरथला के गुरुद्वारे में निहंग सिखों ने पुलिस वाले को मार डाला, तीन जवान जख्मी

Kapurthala Gurdwara News : पंजाब के कपूरथला में गुरुद्वारे में हिंसक घटना देखने को मिली।

Kapurthala Gurdwara News

Kapurthala Gurdwara News

23 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 23 2023 10:10 AM)

follow google news

मनजीत सहगल के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट


Kapurthala Gurdwara News : पंजाब के कपूरथला में गुरुद्वारे में हिंसक घटना देखने को मिली। यहां निहंग सिखों ने एक पुलिसवाले को मार डाला। दरअसल, निहंग सिखों और पुलिस के बीच जबरदस्त झड़प हुई थी। पुलिस सिखों को पकड़ने के लिए आई थी, तभी निहंग सिखों के गुट ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी।

इस घटना में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई। तीन जवान जख्मी हैं।

ये घटना कपूरथला के सुल्तानपुर लोधी गुरुद्वारे में हुई। यहां श्री अकाल बूंगा के संचालन को लेकर विवाद है। जब मामला पुलिस तो पहुंचा तो वो मौके पर पहुंची और फिर ये वारदात हो गई गई। 

एक गुट ने पुलिस से दूसरे गुट के बारे में शिकायत की थी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है। पुलिस कर्मी अपने एक साथी के खो जाने से गम में भी है और गुस्से में भी, लेकिन कानून के चलते मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp