Kanpur News: कानपुर में कारोबारी की पत्नी की हत्या कर शव को गड्ढा खोदकर दफनाने के आरोपी विमल सोनी के बारे में नई जानकारी सामने आई है। पुलिस जांच में पता चला है कि जिम ट्रेनर विमल सोनी 'मिस्टर कानपुर' और 'मिस्टर यूपी' रह चुका है। उसने 'मिस्टर इंडिया' प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया था। हालांकि, वह खिताब नहीं जीत सका। जिम की वजह से विमल की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग थी। लोग उसकी हाइट और गठीले शरीर से प्रभावित थे और उससे जिम की ट्रेनिंग लेना चाहते थे।
'ना शादी के लिए तैयार थी, न दूसरे के साथ देखना चाहती थी...', एकता हत्याकांड में कानपुर के जिम ट्रेनर विमल ने बताई ये कहानी
Kanpur News: कानपुर में कारोबारी की पत्नी की हत्या कर शव को गड्ढा खोदकर दफनाने के आरोपी विमल सोनी के बारे में नई जानकारी सामने आई है। पुलिस जांच में पता चला है कि जिम ट्रेनर विमल सोनी 'मिस्टर कानपुर' और 'मिस्टर यूपी' रह चुका है।
ADVERTISEMENT

कानपुर की सभी जिम और जिम ट्रेनरों का होगा वेरिफिकेशन (फाइल फोटो)
• 05:35 PM • 28 Oct 2024
जांच में पता चला कि जिम ट्रेनर विमल के सोशल मीडिया अकाउंट पर पुरुष मित्रों से ज्यादा महिला मित्र थीं। 4 महीने पहले (24 जून) कारोबारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या करने के बाद उसने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दिए थे।
ADVERTISEMENT
चार महीने बाद मिला कंकाल, जानिए कानपुर हत्याकांड की फिल्मी कहानी संबंधित खबर बताया जा रहा है कि जिम ट्रेनिंग के दौरान ट्रेनर विमल सोनी ने शादीशुदा एकता को अपने जाल में फंसाया। फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। बाद में हालात ऐसे हो गए कि विमल ने एकता की हत्या कर दी और डीएम बंगले के पास गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। लेकिन 4 महीने बाद वह पकड़ा गया। इस दौरान एकता का शव सड़ चुका था। पुलिस ने कल उसका पोस्टमार्टम कराया।
उसने एकता की हत्या क्यों की?
हालांकि पकड़े जाने के बाद जिम ट्रेनर विमल ने कहा कि एकता खुद ही उसके प्रति आकर्षित हो गई थी। एकता न तो मुझसे शादी कर रही थी और न ही मुझे शादी करने दे रही थी। इसी विवाद के चलते उसे अलग होना पड़ा।
विमल सोनी ने बताया कि 2010 से पहले उसने 'मिस्टर कानपुर' का बॉडी बिल्डर खिताब जीता था और फिर 'मिस्टर यूपी' का खिताब भी जीता था। 2010 में उसने मुंबई में 'मिस्टर इंडिया' बॉडी बिल्डर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, लेकिन पांचवें स्थान पर पहुंचकर बाहर हो गया था। इसके बाद वह कानपुर आ गया और एक होटल में वेटर का काम करने लगा।
विमल सोनी को कानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
इस दौरान जब कानपुर के पूर्व डीएम को उसके 'मिस्टर इंडिया' होने की जानकारी मिली तो वह वहां से चला गया। कानपुर’ और ‘मिस्टर यूपी’ कहकर उसने डीएम बंगले के बगल में बने ऑफिसर्स क्लब में जिम ट्रेनर की नौकरी लगवा दी थी। लेकिन कुछ समय बाद अफसरों से बदसलूकी करने पर उसे हटा दिया गया। इसके बाद विमल ने अपने संबंधों का हवाला देकर एक आईएएस अधिकारी से सिफारिश कराई और उसे ग्रीन पार्क में जिम ट्रेनर की नौकरी मिल गई।
मालूम हो कि 24 जून को विमल सोनी ने ग्रीन पार्क स्टेडियम की पार्किंग में खड़ी अपनी कार में एकता गुप्ता की हत्या कर दी थी। हत्या से पहले उसने उसे बेहोशी की गोली खिला दी थी, जिससे वह बेहोश हो गई थी। उसने एकता के गले पर मुक्का मारा, फिर रस्सी से उसका गला घोंट दिया। अंत में शव को डीएम बंगले से सटे ऑफिसर्स क्लब में ले जाकर दफना दिया था।
कानपुर के डीसीपी एसके सिंह के मुताबिक एकता की हत्या करने के बाद विमल फरार रहने के दौरान पंजाब के एक होटल में वेटर का काम कर रहा था। फिर वह कुछ समय तक इधर-उधर घूमता रहा। उसने मोबाइल का इस्तेमाल नहीं किया।
ADVERTISEMENT