BJP on Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया को पैसे देने वाले का स्टिंग ऑपरेशन!

BJP on Delhi Excise Policy: बीजेपी ने एक स्टिंग ऑपरेशन जारी किया है। इसमें दो लोग हैं। पहला कुलविंदर मारवाह और दूसरा सनी मारवाह के पिता। सनी मारवाह शराब व्यापारी है। उनके पिता ने तमाम खुलासे किए हैं।

CrimeTak

05 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:26 PM)

follow google news

BJP on Delhi Excise Policy: बीजेपी ने एक स्टिंग ऑपरेशन जारी किया है। इसमें दो लोग नजर आ रहे हैं। पहला है कुलविंदर मारवाह और दूसरा है सनी मारवाह के पिता। इसमें सनी मारवाह के पिता ने तमाम बातें बताई है। बीजेपी ने आरोप लगाया है कि नई शराब नीति में कमीशन लिया गया, जिससे राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा। बीजेपी (BJP) ने कहा कि कमीशन के पैसे केजरीवाल और सिसोदिया को दिए जाते थे। दोनों को दोस्तों को मोटा फायदा हुआ।

बीजेपी ने डिप्टी सीएम को बर्खास्त करने की मांग की है। सनी मारवाह शराब व्यापारी है। उन्हें भी सीबीआई (CBI) ने आरोपी बनाया है।

देखिए पूरा स्टिंग ऑपरेशन। क्राइम तक इसकी पुष्टि नहीं करता है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp