Delhi Crime: राजधानी की सड़कों पर उचक्कों की हुकूमत, हर साल झपटमार मार देते हैं 4400 से ज़्यादा लोगों को!

Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी में झपटमारी के दौरान ई-रिक्शा से गिरने से महिला की मौत पुलिस ने 3 झपटमारों को घेरकर पकड़ भी लिया हर साल झपटमार मार देते हैं 4400 से ज़्यादा लोगों को More on CrimeTak

CrimeTak

28 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:29 PM)

follow google news

Delhi Crime News: पश्चिम उत्तरी दिल्ली के प्रशांत विहार में दोपहिया वाहन सवार तीन लोगों ने महिला से झपटमारी की और ई-रिक्शा में सवार महिला से पर्स छीनने की कोशिश की। अपना पर्स बचाने के चक्कर में बदमाशों से उलझी महिला चलते ई रिक्शा से नीचे गिर गई और सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि महिला भाई दूज का त्योहार मनाने के लिए अपने भाई के घर जा रही थी लेकिन रास्ते में वो हादसे का शिकार हो गई।

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई 2022 तक झपटमारी के मामलों में 12 फीसदी और घातक दुर्घटनाओं में 18 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले साल दिल्ली में झपटमारी के 5,024 मामले और 4,468 घातक दुर्घटनाएं हुईं थीं।

रोहिणी के पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने बताया कि प्रशांत विहार थानाक्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 14 में 56 साल की सुमित्रा मित्तल ई-रिक्शा से जा रही थी, उसी दौरान स्कूटर पर सवार तीन बदमाशों ने उनका पर्स झपट लिया।

अचानक हुए हमले से हड़बड़ाई महिला ने जैसे ही अपना पर्स बचाने के लिए हाथ बढ़ाया तो संतुलन बिगड़ने से वो चलते रिक्शे से नीचे गिर गईं।

Crime News Hindi: पुलिस ने बताया कि महिला को सिर में चोट लगने के कारण रोहिणी सेक्टर-13 के भारत अपार्टमेंट के पास भगवती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोपहर करीब 12 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

तायल ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में प्रशांत विहार थाने में IPC की संगीन धारा-397 और 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पता लगाने के लिए कुल 15 दलों का गठन किया गया था।

पुलिस ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद तीन अपराधियों की पहचान की है। इसमें रोहिणी सेक्टर-18 का रहने वाला राजू और रोहन के साथ बादली का रहने वाला राहुल बताया जा रहा है।

पुलिस अफसर के मुताबिक अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटर बादली इलाके से चोरी किया गया था। उन्होंने बताया कि आरोपियों को पता लगाने के बाद जाल बिछाकर पकड़ा गया।

Crime Story: डीसीपी के मुताबिक पीड़ित के पर्स में रखी घर की चाबियां और 200 रुपये बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि राहुल पहले दो आपराधिक मामलों में शामिल था। सुमित्रा के भतीजे अरुण मित्तल ने बताया कि घटना के वक्त उसकी चाची अपनी बहन के घर जा रही थी।

उन्होंने कहा कि सुमित्रा के पति की करीब 20 साल पहले मौत हो गई थी। दंपति के दो बेटे थे, जिनकी करीब सात साल पहले मौत हो गई थी। उनके एक बेटे का विवाह हुआ था जिसके एक 10 साल का बेटा है। महिला के परिवार में पुत्रवधू और उनका पोता है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp