Rajasthan Tonk Naresh Meena: थप्पड़बाज़ नेता जी यानी निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में नरेश मीणा जमीन पर सोया हुआ नजर आ रहा है। आपको बता दें कि गुरुवार को पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया था। वाकया राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में हुआ था, जब नेताजी ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ जड़ दिया था।
एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदार नरेश मीणा की तस्वीर आई सामने
Rajasthan Tonk Naresh Meena: थप्पड़बाज़ नेता जी यानी निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा की एक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में नरेश मीणा जमीन पर सोया हुआ नजर आ रहा है।
ADVERTISEMENT
15 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 15 2024 1:33 PM)
इस थप्पड़कांड के बाद टोंक जिले में जगह-जगह हिंसा हुई थी। नरेश मीणा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद और भी गिरफ्तारियां हुईं। अब तक 60 नामजद आरोपियों को पुलिस अरेस्ट कर चुकी है। कई और लोगों की गिरफ्तारियां संभव है।
ADVERTISEMENT
देवली-उनियारा में एसडीएम मारने वाले आरोपी नरेश मीणा पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार देर रात इस घटना के विरोध में नरेश मीणा के सर्मथकों ने जमकर पूरे जिले में उत्पात मचाया। अगले दिन खुद ही नरेश सामने आए। उसने SDM और कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए। नरेश मीणा ने कहा- SDM फर्जी तरीके से वोटिंग करवा रहा था।
पुलिस ने बताया कि इस हिंसा के सिलसिले में अलग-अलग जिलों में 25 FIR दर्ज हुई हैं। टोंक में जबरदस्त हंगामा हुआ था। गाड़ियां फूंकी गई थी। नरेश मीणा के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा। बाद में वो धरने पर बैठ गए। हालात ऐसे हो गए कि पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों में झड़प हुई। मीणा समर्थकों ने करीब 24 बड़ी गाड़ियों में आग लगा दी थी। करीब 48 बाइक भी आग की भेंट चढ़ गई थी। कई मकानों में भी तोड़-फोड़ हुई थी।
टोंक जिले के देवली -उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा था। समरावता गाँव के लोग अपनी पंचायत को देवली के बदले उनियारा में शामिल कराने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रखा था। आरोप है कि मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी ने चुपके से तीन लोगों से वोट डलवा दिया। इसी वजह से नरेश मीणा ने उन्हें थप्पड़ मारा था। इस घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस बाकी आरोपियों को पकड़ने की कोशिशें कर रही है।
ADVERTISEMENT