खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला के प्रत्यर्पण की मांग करेगा भारत

Arshdeep Singh@Arsh Dalla: खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला के प्रत्यर्पण की भारत मांग करेगा। दरअसल, वो भारत में मोस्ट वॉटेंड है।

कनाडा पुलिस ने इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला को हिरासत में ले लिया है.

कनाडा पुलिस ने इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर अर्श डाला को हिरासत में ले लिया है. (फाइल फोटो)

• 01:28 PM • 15 Nov 2024

follow google news

Arshdeep Singh@Arsh Dalla: खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला के प्रत्यर्पण की भारत मांग करेगा। दरअसल, वो भारत में मोस्ट वॉटेंड है। हाल ही में कनाडा में उसे गिरफ्तार किया गया है। ऐसे में सरकार ने उम्मीद जताई है कि कनाडा को अर्श डाला का भारत प्रत्यर्पण कर देना चाहिए। 

अब इसको लेकर भारत की प्रतिक्रिया आई है।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, 'हमने खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला की कनाडा में गिरफ्तारी की रिपोर्ट देखी है। कनाडाई प्रिंट और विज़ुअल मीडिया ने गिरफ्तारी पर व्यापक रूप से रिपोर्ट दी है। हम समझते हैं कि ओंटारियो कोर्ट ने मामले को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। 

कनाडा के ऊपर भंयकर दबाव, Most Wanted जल्द आ सकता है भारत


आपको बता दें कि अर्श डाला हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और आतंकी गतिविधियों के 50 से अधिक मामलों में घोषित अपराधी है। उसे 2023 में भारत में एक व्यक्तिगत आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था। खालिस्तानी आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या के बाद अर्श डाला ही आतंकी संगठन टाइगर फोर्स को लीड कर रहा था। निज्जर के साथ मिलकर उसने अपने नेटवर्क से पंजाब में टारगेट किलिंग की कई वारदातों को अंजाम दिलवाया था। 

गैंगस्टर अर्श डाला हिंदुस्तान से फरार होने के बाद अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है। उसके खिलाफ पंजाब पुलिस ने LOC खोला हुआ है। इससे पहले पंजाब के फरीदकोट में रविवार सुबह उसके उसके दो गुर्गों को भी गिरफ्तार किया गया था। ये गुर्गे गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में शामिल थे। इन दोनों शूटरों ने गैंगस्टर अर्श डाला के कहने पर ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी।

डाला साल 2020 में कनाडा भाग गया था। उसके पास 1 सितंबर 2017 को जालंधर में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय द्वारा जारी किया गया पासपोर्ट है, जो 31 अगस्त, 2027 तक वैध है। वो सरे, ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में रह रहा है। इसी जगह पर निज्जर भी रहा करता था। उसके सहयोग से ही वो भारत से कनाडा पहुंचा था। कुछ महीने पहले ही खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी थी। 

कनाडा में अर्शदीप की हुई है गिरफ्तारी

वो एनआईए, दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे उपर है। पहले चोरी जैसी छोटी घटनाओं को अंजाम देने वाला डाला जल्द ही रंगदारी मांगने और जानलेवा हमले की धमकी देना शुरू कर दिया। 

हरदीप सिंह निज्जर ने अर्श डाला के साथ मिलकर तीन सदस्यीय खालिस्तानी टाइगर फोर्स यानी केटीएफ मॉड्यूल का गठन किया। निज्जर के इशारे पर मोगा स्थित सनशाइन क्लॉथ स्टोर के मालिक तेजिंदर उर्फ पिंका की हत्या कर दी गई। बेअदबी के आरोपी शक्ति सिंह के अपहरण और हत्या का प्रयास किया गया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही पकड़ लिया। 

अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डाला जगराव में परमजीत सिंह की हत्या में शामिल था। ऐसे में देखना होगा कि देखना होगा कि कनाडा क्या डाला को भारत सरकार को सौंपता है या नहीं?

    follow google newsfollow whatsapp