Rajasthan Tonk News: राजस्थान के टोंक में एक थप्पड़ ने टेंशन बढ़ा दी। थप्पड़ किसी आम आदमी को नहीं, बल्कि एसडीएम साहब को लगा है और मारा है एक नेता जी ने। SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा विवादों में है। पहले इसका वीडियो वायरल हुआ। फिर टोंक में जबरदस्त हंगामा हुआ। गाड़ियां फूंकी गई। पुलिस ने नरेश मीणा को हिरासत में लिया लेकिन वो फरार हो गए। नरेश मीणा के समर्थकों ने जमकर बवाल काटा। बाद में वो धरने पर बैठ गए। नरेश मीणा पुलिस हिरासत से भाग गए थे। पुलिस सर्च अभियान चला रही थी। उधर, नरेश मीणा अपने समर्थकों के साथ खुलेआम घूम रहे थे। नरेश मीणा का आरोप है कि SDM अमित चौधरी ने दलित महिला को थप्पड़ मारा और फर्जी वोटिंग कराई, इसलिए उन्होंने एसडीएम को चांटा मार दिया। अब ताजा खबर ये है कि उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
Rajasthan: ये क्या, एसडीएम साहब को ही थप्पड़ जड़ दिया, आरोपी निर्दलीय उम्मीदार नरेश मीण गिरफ्तार
Rajasthan Tonk News: राजस्थान के टोंक में एक थप्पड़ ने टेंशन बढ़ा दी। थप्पड़ किसी आम आदमी को नहीं, बल्कि एसडीएम साहब को लगा है और मारा है एक नेता जी ने। SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा विवादों में है।
ADVERTISEMENT
14 Nov 2024 (अपडेटेड: Nov 14 2024 12:26 PM)
थप्पड़कांड के बाद टोंक में खूब हिंसा हुई
ADVERTISEMENT
थप्पड़कांड के बाद टोंक में खूब हिंसा हुई। हालात ऐसे हो गए कि पुलिस को आंसूगैस का इस्तेमाल करना पड़ा। पुलिस और नरेश मीणा के समर्थकों में झड़प हुई। मीणा समर्थकों ने करीब 24 बड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। करीब 48 बाइक भी चढ़ी आग की भेंट गई। कई मकानों में भी तोड़-फोड़ हुई। फिलहाल पुलिस ने नरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उधर, सरकारी संपत्ति और सरकारी कर्मचारियों के कार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
ये मामला राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव का है। देवली उनियाला विधानसभा सीट पर उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा एसडीएम को थप्पड़ मारा था।
टोंक जिले के देवली -उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा था। समरावता गाँव के लोग अपनी पंचायत को देवली के बदले उनियारा में शामिल कराने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार कर रखा था। आरोप है कि मालपुरा के एसडीएम अमित चौधरी ने चुपके से तीन लोगों से वोट डलवा दिया। इसी वजह से नरेश मीणा ने उन्हें चांटा मार दिया। इसके बाद बवाल हो गया। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है।
ADVERTISEMENT