Baba Siddique : बाबा सिद्दीकी केस में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि शूटर ने बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद करीब आधे घंटे तक अस्पताल के पास इंतजार किया था। आरोपी शिव कुमार ने पूछताछ के दौरान बताया कि गोलीबारी के बाद तुरंत उसने अपनी शर्ट बदली और भीड़ के बीच 30 मिनट तक अस्पताल के बाहर खड़ा रहा।
बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद आधे घंटे तक मौका ए वारदात के करीब था आरोपी
Baba Siddique : बाबा सिद्दीकी केस में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला है कि शूटर ने बाबा सिद्दीक़ी की हत्या के बाद करीब आधे घंटे तक अस्पताल के पास इंतजार किया था।
ADVERTISEMENT
• 12:19 PM • 14 Nov 2024
आरोपी शिव कुमार गौतम ने खुलासा किया कि गोलीबारी के बाद वह लीलावती अस्पताल के बाहर खड़ा था, जहां बाबा सिद्दीकी को ले जाया गया था। आरोपी ये पता लगाने के लिए अस्पताल के बाहर मौजूद था कि बाबा की मौत हुई है या नहीं? जैसे ही आरोपी को पता चला कि बाबा सिद्दीकी बेहद गंभीर है, वो वहां से फरार हो गया।
ADVERTISEMENT
प्लानिंग के तहत, उसे अपने सहयोगियों धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह से उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मिलना था, जहां बिश्नोई गिरोह का एक सदस्य उन्हें वैष्णो देवी ले जाने वाला था। हालाँकि ये प्लान फेल हो गया, क्योंकि कश्यप और गुरमेल सिंह पकड़े गए थे।
नेपाल सीमा के पास से किया था आरोपी को गिरफ्तार
मुंबई क्राइम ब्रांच और उत्तर प्रदेश पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गौतम को अनुराग कश्यप, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, आकाश श्रीवास्तव और अखिलेंद्र प्रताप सिंह के साथ नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा कि चारों सहयोगी मुख्य आरोपी को देश से भागने में मदद करने की योजना बना रहे थे। गोलीबारी के बाद गौतम घटनास्थल से कुर्ला गया। वहां पहुंचने के बाद आरोपी ठाणे के लिए एक लोकल ट्रेन में चढ़ा और फिर पुणे भाग गया। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन फेंक दिया था। वो सात दिनों तक पुणे में रहा और फिर झाँसी और लखनऊ होते हुए बहराइच पहुंच गया, जहां से पुलिस ने उसे अरेस्ट किया।
पुलिस ने इस केस में 18 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस केस के साजिश कर्ता जीशन और शुभम लोनकर फरार है। शुभम लॉरेंस के भाई अनमोल के संपर्क में था। उसने ही शूटर शिव कुमार की बात अनमोल से करवाई थी। जांच में ये बात सामने आई है कि बाबा की हत्या लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई ने करवाई। इसके लिए शिवकुमार, गुरमेल और धर्मराज को हायर किया गया था। तीनों शूटर थे। तीनों मौके पर गए। बाद में पुलिस ने गुरमेल और धर्मराज को अरेस्ट कर लिया था। अब जाकर पुलिस ने इस सिलसिले में शिवकुमार को गिरफ्तार किया है। उससे लगातार पूछताछ चल रही है और वो रोजाना नए नए खुलासे कर रहा है।
ADVERTISEMENT