The Kashmir Files : क्यों बरपा है विवेक अग्निहोत्री की फिल्म पर विवाद ?
क्यों बरपा है विवेक अग्निहोत्री की फिल्म पर विवाद, कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है, Do read more crime news, Crime stories in Hindi and more Crime Tak.
ADVERTISEMENT
The Kashmir Files : अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जहां एक तरफ करोड़ों रुपए कमा रही है, वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म को लेकर शुरुआत में विवाद भी हुआ। ज्यादातर लोग विवेक अग्नि होत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।
सपोर्ट और विरोध जारी
निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'दी कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च को रिलीज कर दी गई थी। कश्मीरी पंडितों पर आधारित फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है। हालांकि फिल्म को लेकर राजनीति भी जारी है। कुछ लोग फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं और फिल्म को एकतरफा बता रहे हैं। हरियाणा, गुजरात और मध्यप्रदेश सरकार ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।
ADVERTISEMENT
I am so glad for you @AbhishekOfficl you have shown the courage to produce the most challenging truth of Bharat. #TheKashmirFiles screenings in USA proved the changing mood of the world in the leadership of @narendramodi https://t.co/uraoaYR9L9
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) March 12, 2022
पीएम मोदी ने की तारीफ
अनुपम खेर स्टारर फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। ज्यादातर लोग विवेक अग्नि होत्री (Vivek Agnihotri) के निर्देशन में बनी इस फिल्म की तारीफ कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी यह फिल्म पसंद आई थी। उन्होंने फिल्म की टीम से मुलाकात की और उन्हें इसकी बधाई भी दी थी।
ADVERTISEMENT
... जब कपिल शर्मा शो में नहीं बुलाया गया स्टारकास्ट को
ADVERTISEMENT
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज हो चुकी है। इससे पहले विवेक ने कॉमेडियन कपिल शर्मा पर इस बात का आरोप लगाया कि फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्होंने इनवाइट नहीं किया गया था, क्योंकि इस फिल्म में बड़े स्टार नहीं थे।
कौन कौन है फिल्म में ?
‘द कश्मीर फाइल्स’ में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी जैसे कई कलाकार शामिल हैं। इस फिल्म की कहानी विवेक अग्निहोत्री ने लिखी है और इसका निर्देशन भी उन्होंने ही किया है। फिल्म की कहानी कश्मीरी पंडितों के हत्याकांड पर आधारित है। विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म पिछले काफी समय से चर्चा में है। पहले मुस्लिम समुदाय ने भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर इस फिल्म को बनाया गया है।
... जब जम्मू की कोर्ट ने सीन्स हटाने को कहा
फिल्म निर्देशक और निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर कोर्ट सख्त हुई थी। कोर्ट ने भारतीय वायुसेना के दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना (Ravi Khanna) की पत्नी शालिनी खन्ना की एक याचिका पर फैसला सुनाते हुए फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में कुछ सीन हटाने का निर्देश दिया था। शालिनी का दावा है कि फिल्म में उनके पति की भूमिका को गलत तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है। जब मेकर्स की तरफ से शालिनी को कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कोर्ट का सहारा लिया। इसके बाद कोर्ट ने फिल्म के मेकर्स को रवि खन्ना से जुड़े सीन्स को हटाने का आदेश दिया था।
रवि खन्ना 25 जनवरी, 1990 को एक घटना के दौरान शहीद हो गए थे। रवि खन्ना उन 4 भारतीय वायुसेना के अधिकारियों में से एक थे, जो श्रीनगर में हुए शूट आउट में शहीद हो गए थे। आरोप है कि भारतीय वायुसेना के इन अधिकारियों का निधन उस ग्रुप की गोलीबारी में हुआ था, जिसका नेतृत्व जम्मू एंड कश्मीर लिबरेशन चीफ यासिन मलिक द्वारा किया गया था।
2 घंटे 40 मिनट की द कश्मीर फाइल्स के कुछ हिस्से आपको झकझोर सकते हैं। फिल्म 1990 में कश्मीरी पंडितों संग हुई उस घटना को बयां करती है, जिन्हें आतंकियों ने अपने ही घर से भागने पर मजबूर कर दिया था। इस फिल्म के जरिए विवेक 30 साल से दर्द लिए कश्मीरी पंडितों को न्याय दिलाने की बात करते हैं।
फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री
फ़िल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री हैं, जो इससे पहले लालबहादुर शास्त्री की मौत से जुड़ी मिस्ट्री पर एक फ़िल्म द ताशकंद फाइल्स बना चुके हैं। इसके अलावा लेफ़्ट विंग को लेकर बनी उनकी फ़िल्म बुद्धा इन अ ट्रैफ़िक जाम ने भी काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरी थीं। अब वो 'द कश्मीर फाइल्स' दर्शकों के सामने लेकर आए हैं।
Jammu-kashmir के बडगाम और पुलवामा में एनकाउंटर, जैश कमांडर सहित 5 आतंकी ढेरADVERTISEMENT