एयरपोर्ट पर जांच के लिए डाला था बैग इंसानी खोपड़ी देखकर उड़ गए होश!

ADVERTISEMENT

एयरपोर्ट पर जांच के लिए डाला था बैगइंसानी खोपड़ी देखकर उड़ गए होश!
social share
google news

7 सितंबर को इंदौर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के जवान हर दिन की तरह से मुसाफिर और उनके सामान की जांच करने में लगे हुए थे। तभी एयरपोर्ट स्कैनर से एक बैग गुजरा। उस बैग में सीआईएसएफ के स्टॉफ को कुछ अजीब लगा, शक हुआ तो सीआईएसएफ के जवानों ने उस बैग को खोलने का फैसला लिया। जैसे ही उन्होंने वो बैग खोला वो ठिठक कर रह गए।

बैग के अंदर इंसानी खोपड़ी पड़ी हुई थी। तुरंत इसकी सूचना एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। तमाम टीमें वहां पहुंची तो पता किया गया कि इंसानी खोपड़ी को बैग में डालकर सफर करने वाला आखिरी कौन है।

सामान के मालिक को बुलाया गया तो पता चला कि इस बैंग को उज्जैन की रहने वाली एक साध्वी योगमाता सचदेवा लेकर जा रही थीं। एयरपोर्ट से उन्हें दिल्ली की फ्लाइट पकड़नी थी। जब साध्वी से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो दिल्ली जा रही हैं और वहां से वो हरिद्वार जाएंगी जहां पर इस इंसानी खोपड़ी को गंगा में प्रवाहित करना है।

ADVERTISEMENT

भारत के इस शहर में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर चालान की जगह दी जा रही है सबसे अजीब सजा

साध्वी के मुताबिक ये खोपड़ी उनके एक रिश्तेदार की है जिसकी मौत कोविड की दूसरी लहर के दौरान हो गई थी और उनका अस्थि विसर्जन करने के लिए वो हरिद्वार जा रही हैं। हालांकि खोपड़ी मिलने के बाद सीआईएसएफ ने उसे प्लेन में ले जाने की इजाजत देने से मना कर दिया।

सीआईएसएफ के मुताबिक वो अस्थि विसर्जन के लिए अस्थियां अपने हैंडबैग में ले जा सकते हैं लेकिन उससे पहले ले जाने वाले को सीआईएसएफ और एयरलांइस से इजाजत लेनी जरुरी है।

ADVERTISEMENT

कोई रास्ता ना देख साध्वी ने उनको छोड़ने आए रिश्तेदार को वो खोपड़ी सौंप दी जिसके बाद उन्हें प्लेन पर चढ़ने की इजाजत दी गई। किसी बैग में इंसानी खोपड़ी मिलने की ये घटना अपने आप में अजीबोगरीब है।

ADVERTISEMENT

मालकिन कहती थी रिश्ते बनाने हैं, मालिक देता था पत्नी से दूर रहने की हिदायत एक अजीब जॉब कॉन्ट्रैक्ट में उलझ कर कैसे चली गई एक नौजवान की जान भारत का वो हिस्सा जहां देश के PM भी नहीं रख सकते कदम 200 साल बाद भी हम वही जानते हैं जो 200 साल पहले जानते थे मर्दों ने अगर नहीं की दो शादियां तो खानी पड़ेगी जेल की हवा, इस देश में पुरुषों के लिए है ऐसा अनोखा नियम जिसमें दो बार घोड़ी चढ़ते हैं लड़कें

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜