LIVE VIDEO: सूरत के दो लड़कों की दमन के समुद्र में डूबने से मौत!

ADVERTISEMENT

VIRAL VIDEO: इस चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए कुछ लोग ठंडी जगह तो वहीं कुछ लोग समुद्री इलाके में छुट्टियां बिताने के लिए जा रहे हैं. इसी तरह सूरत से भी कुछ लड़के छुट्टी मनाने के लिए दमन पहुंचे थे. दमन के समुद्री बीच और यहां की खूबसूरती का ये लोग मजा लेना चाहते थे. पर इन लोगों को आने वाले खतरे का जरा भी एहसास नहीं था.

social share
google news

DAMAN: केंद्र शासित प्रदेश दमन के समुद्र में रविवार को दो लड़कों की डूबने से मौत हो गई. गर्मी से निजात पाने के लिए ये लड़के अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में सूरत से दमन घूमने के लिए आए हुए थे. मगर इसी दौरान संकरी खाड़ी में डूबने से  इन दोनों लड़कों की मौत हो गई. पुलिस ने ये जानकारी साझा करते हुए कहा की जब ये लोग अपने दोस्तों के साथ समुद्र किनारे घूमने के लिए गए थे तब समुद्र की तेज लहरों में वो फंस गए. लोगों ने इन्हें  बचाने की बहुत कोशिश की, रस्सी से बांधकर एक ट्यूब भी नीचे फेंका. इन लड़कों ने उस ट्यूब को कई बार पकड़ने की कोशिश भी की लेकिन समुद्र के उफान के आगे पानी में डूबते लड़कों की हिम्मत टूट गई और दोनों समुद्र में समा गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़कों को बचाने के लिए लोगों का हुजूम किनारे पर जमा था. लोगों ने काफी कोशिश की मगर उफनते समुद्र के आगे सब बेबस हो गये. वीडियो के वायरल होने के बाद से प्रशासन ने एक नोटिफिकेशन निकाल कर 31 अक्टूबर तक समुद्र के किनारे टूरिस्ट और मछुआरों के साथ-साथ सेल्फी लेने पर भी बैन लगा दिया है.

ADVERTISEMENT

    यह भी देखे...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT