5 महीने के बाद पकड़ा गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर और फिर पुलिस के सामने खोली मर्डर मिस्ट्री

ADVERTISEMENT

5 महीने के बाद पकड़ा गया सॉफ्टवेयर इंजीनियर और फिर पुलिस के सामने खोली मर्डर मिस्ट्री
social share
google news

Murder Mystery: एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software engineer) को पुलिस ने पांच महीने की तफ़्तीश (investigation) के बाद गिरफ़्तार (Arrest) किया। आरोप है कि पत्नी की हत्या (murder) के बाद लाश झील में ठिकाने (dumps body in the lake) लगा दी थी।

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तिरुपति (Tirupati) से एक दिलदहलाने वाली हत्या (Murder) की सनसनीखेज़ वारदात सामने आई। यहां पुलिस ने पांच महीने (investigation) ज़र्रा ज़र्रा खंखालने में पसीना बहाने के बाद हत्या की एक ऐसी गुत्थी (Mystery) सुलझाई, जिसने आंध्रप्रदेश पुलिस का दिन का चैन और रातों की नींद हराम कर रखी थी।

क़त्ल की ये कहानी जितनी रहस्य की चादर से ढकी हुई थी उससे भी कहीं ज्यादा हैरान करने वाली। मंगलवार को तिरुपति पुलिस ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पकड़ा। नाम है वेणुगोपाल। वेणुगोपाल ने इसी साल जनवरी में पुलिस में अपनी पत्नी पद्मा के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। बीते पांच महीनों से पुलिस ने तिरुपति का चप्पा चप्पा छान मारा लेकिन पदमा का कहीं कोई सुराग नहीं मिला। पदमा की गुमशुदगी ने पुलिस की भी नींद हराम कर रखी थी।

ADVERTISEMENT

Tirupati Murder Mystery: पुलिस अभी पदमा के निशान ढूंढ़ ही रही थी कि तभी पिछले महीने पदमा के माता पिता ने पुलिस के सामने अपना शक ज़ाहिर किया और पदमा और वेणुगोपाल के बीच के रिश्ते की एक झलक भी पुलिस के सामने रख दी।

दरअसल कोरलागुंटा की रहने वाली पदमा की शादी हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करने वाले वेणुगोपाल के साथ साल 2019 में हुई थी। शादी के कुछ रोज़ बाद ही वेणुगोपाल का रवैया बदल गया और दहेज के लिए वो अपनी पत्नी के साथ मार पिटाई करने लगा।

ADVERTISEMENT

शादी के कुछ रोज़ बाद पति पत्नी के बीच के झगड़े के उनके माता पिता ने नज़र अंदाज़ किया। लेकिन जब बात मार पिटाई की सामने आने लगी तो दोनों परिवारों ने मिलकर दोनों पति पत्नी को समझाया और फिर से एक साथ शांति से रहने के लिए मना लिया।

ADVERTISEMENT

पद्मा के माता पिता से ये सच जानने के बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश की गाड़ी ही मोड़ दी और सारा ध्यान वेणुगोपाल पर लगा दिया। क्योंकि अब पुलिस के इशारे पर वेणुगोपाल आ चुका था।

Five Month Long Investigation: पुलिस ने आखिरकार मंगलवार को वेणुगोपाल को पकड़ा और उससे पूछताछ शुरू की। शुरु शुरू में तो वो आनाकानी करता रहा लेकिन पुलिस का रंग देखकर उसका रंग उड़ गया और वो रट्टू तोते की तरह सारा किस्सा पुलिस के सामने उगल दिया। उसी ने बताया कि उसका जुल्म पद्मा पर जारी रहा उधर पद्मा अपने माता पिता को परेशान न करने की गरज में सारी बातें सहती रही।

बकौल पुलिस खुद वेणुगोपाल ने बताया कि इसी साल 5 जनवरी को उसने अपनी पत्नी का क़त्ल किया और उसकी लाश को एक सूटकेस में बंद करके रानीगुंटा के पास वेंकटपुरम की झील में फेंक दिया। और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए उसने पद्मा की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवा दी।

पुलिस ने वेणुगोपाल की निशानदेही पर जब झील की तलाशी ली तो वहां पद्मा की लाश के कुछ अवशेष और वो सारी चीज़ें एक गठरी की शक्ल में बरामद कर ली। पुलिस ने वेणुगोपाल की मदद करने के इल्ज़ाम में उसके दोस्त संतोष को भी गिरफ़्तार किया साथ ही वेणुगोपाल के घरवालों को हिरासत में ले लिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜