दिल्ली कैंट में नाबालिग से रेप के बाद हत्या का मामला अब क्राइम ब्रांच की हिरासत में आरोपी

ADVERTISEMENT

दिल्ली कैंट में नाबालिग से रेप के बाद हत्या का मामलाअब क्राइम ब्रांच की हिरासत में आरोपी
social share
google news

दिल्ली कैंट इलाके में नौ साल की बच्ची से कथित बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार एक पुजारी और तीन अन्य को सोमवार को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। अब क्राइम ब्रांच आरोपियों को दोबारा मौका ए वारदात समेत उन तमाम जगहों पर लेकर जाएगी, जहां जाना बेहद जरूरी है। इससे पहले अदालत ने आरोपियों को पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस का कहना था कि कुछ नई जानकारी उसके संज्ञान में आई है, लिहाजा रिमांड की आवश्यकता है।

क्राइम ब्रांच की जांच शुरू

इससे पहले न्यायिक हिरासत में जेल में बंद सभी आरोपियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेशी हुई। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों की पहचान श्मशान घाट के 55 वर्षीय पुजारी राधेश्याम और तीन कर्मचारियों सलीम, लक्ष्मी नारायण और कुलदीप के रूप में हुई है, जो सभी लड़की की मां को जानते हैं। अदालत के समक्ष दायर एक अर्जी में, दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आरोपियों को गवाहों और सबूतों की पुष्टि करने के लिए पांच दिन के रिमांड की मांग की। पुलिस का कहना था कि नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया गया, उसकी हत्या कर दी गई और फिर उसके माता-पिता की सहमति के बिना उसका दाह संस्कार कर दिया गया। लिहाजा इस मामले की गहनता से जांच करना बेहद जरूरी है।

ADVERTISEMENT

क्या कोई नया सबूत सामने आया ?

मामला हाल ही में क्राइम ब्रांच को TRANSFER कर दिया गया था। दिल्ली पुलिस ने नाबालिग की मां के बयान के आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिन्होंने आरोप लगाया कि एक अगस्त को उसकी बेटी के साथ बलात्कार और उसकी हत्या करने के बाद उसका दाह संस्कार कर दिया गया।

ADVERTISEMENT

किसान नेता पहुंचे मौके पर

ADVERTISEMENT

अब किसान नेता भी दिल्ली कैंट इलाके पहुंचे है। किसान नेता राकेश टिकैत दिल्ली कैंट इलाके में पहुंचे। उनके साथ कुछ और किसान भी पहुंचे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜