सिद्धू मूसेवाला मर्डर में पंजाब पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई को किया गिरफ़्तार

ADVERTISEMENT

सिद्धू मूसेवाला मर्डर में पंजाब पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, लॉरेंस बिश्नोई को किया गिरफ़्तार
social share
google news

Sidhu Moose Wala Murder: आखिरकार पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई के मामले में बड़ी कामयाबी मिल ही गई। दिल्ली की एक अदालत ने पंजाब पुलिस की अर्जी पर सुनाई करते हुए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस के हवाले करने का फैसला किया। और पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई को अपनी हथकड़ी लगा भी दी है।

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में दिल्ली पुलिस ने 14 जून को लॉरेंस बिश्नोई को पेश किया। क्योंकि दिल्ली पुलिस के पास उसकी रिमांड की मियाद ख़त्म हो रही थी। इसी बीच पटियाला हाउस कोर्ट में पंजाब पुलिस की ट्रांजिट रिमांड की याचिका पर बहस भी पूरी हो गई।

इसी बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बार फिर अदालत से रिमांड की गुहार लगाई। अदालत ने पूछा कि इतने दिनों की रिमांड के बाद आपको अब क्या पता लगाना है...तो दिल्ली पुलिस की तरफ से दलील दी गई कि एक पुराने मामले में भी लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ ज़रूरी है।

ADVERTISEMENT

Punjab Police Transit Remand: लेकिन इसी बीच पंजाब पुलिस ने कोर्ट के सामने अपनी दलील पूरी कर दी थी। नतीजा ये हुआ कि पंजाब पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड की अर्जी दाखिल की। और पंजाब पुलिस की अपील थी कि सिद्धू मूसेवाला मर्डर में लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ सबसे अहम है।

और यहीं से इस केस की उलझी हुई गुत्थी को खोलने में मदद मिल सकती है। लिहाजा लॉरेंस बिश्नोई की ट्रांजिट रिमांड की उसे इजाजत मिले।

ADVERTISEMENT

पंजाब पुलिस ने अदालत को बताया कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद तिहाड़ में बंद होने के बावजूद लॉरेंस बिश्नोई ने ही इस हत्या की ज़िम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी की थी।

ADVERTISEMENT

Sidhu Moose wala Murder: कोर्ट ने तस्दीक करने के लिए पंजाब पुलिस के वकील से पूछा कि क्या खुद लॉरेंस ने इस बात को कबूल किया है। तो पंजाब पुलिस के वकील ने अदालत को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया में साफ तौर पर कहा था कि उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या गोल्डी बरार के साथ मिलकर की है और इस हत्या के पीछे की वजह भी लॉरेंस ने उसी पोस्ट में बताई थी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜