Sidhu Moose Wala Death : ये है तीन आरोपी जिन्हें सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है!
Sidhu Moose Wala Death: सिद्धू मूसेवाला SIDHU MOOSEWALA की हत्या के मामले में अबतक तीन गैंगस्टर गिरफ्तार हो चुके हैं। इन पर क्या-क्या आरोप लगे हैं जानिए, Read more crime news Hindi on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
तनसीम हैदर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Sidhu Moose Wala Death : सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। दो का नाम मनप्रीत है, वहीं तीसरे का नाम शरद है।
सिद्धू हत्याकांड में पहली गिरफ्तारी उत्तराखंड के देहरादून से हुई। यहां से पुलिस ने मनप्रीत उर्फ भाऊ नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया। मनप्रीत पर आरोप है कि उसने हमलावरों को बोलेरो गाड़ी और कोरोला गाड़ी मुहैया करवाई थी। मनप्रीत भाऊ पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। भाऊ के ऊपर फरीदकोट, मुक्तसर व अन्य जिलों में 9 मुकदमें दर्ज है।
ADVERTISEMENT
कुल कितने लोगों ने रची साजिश ?
Sidhu Moose Wala Death : इसके बाद बठिंडा और फिरोजपुर जेल में बन्द दो गैंगस्टर (मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू और शरद) को 5 दिन के प्रोडक्शन वारंट (Production Warrant) पर लिया गया है। दोनों लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग के शार्प शूटर और सक्रिय सदस्य हैं। मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू और और शरद वर्चुअल नंबरो से कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के संपर्क में रहते थे।सिद्धू के हत्यारे दो गाड़ियों में आए थे, जिनमें से एक कार (बुलेरो) को वे वहीं छोड़कर फरार हो गए। कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT