Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता से की दिल्ली पुलिस ने पूछताछ!
Mehrauli Murder Case Update: श्रद्धा के पिता भारी सुरक्षा के बीच डीसीपी ऑफिस पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। Read latest Delhi Crime News, Shraddha Case Update on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Mehrauli Murder Case : श्रद्धा के पिता विकास वालकर (Vikas Walker) भारी सुरक्षा के बीच डीसीपी ऑफिस पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। डीसीपी साउथ के हौजखास ऑफिस में स्पेशल कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर और केस के IO की मौजूदगी में श्रद्धा के पिता का बयान दर्ज किया गया। इस दौरान हमारे सहयोगी चैनल आज तक ने श्रद्धा के पिता से बात करने की कोशिश की, लेकिन श्रद्धा के पिता ने कुछ कहा नहीं बस खामोश रहे। इससे पहले पुलिस ने आफताब के माता-पिता से भी पूछताछ की थी।
Shraddha Case Update : श्रद्धा के पिता भारी सुरक्षा के बीच डीसीपी ऑफिस पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। डीसीपी साउथ के हौजखास ऑफिस में स्पेशल कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर और केस के IO की मौजूदगी में श्रद्धा के पिता का बयान दर्ज किया गया। इस दौरान श्रद्धा के पिता से बात करने की कोशिश की, लेकिन श्रद्धा के पिता ने कुछ कहा नहीं बस खामोश रहे।
दरअसल, पुलिस श्रद्धा के पिता से कई सवाल जानना चाहती है।
ADVERTISEMENT
जैसे श्रद्धा और आफताब की दोस्ती कब और कैसे हुई थी ?
आपको दोनों की दोस्ती के बारे में कब पता चला ?
ADVERTISEMENT
जब आपको पता चला तो आपने क्या किया ?
ADVERTISEMENT
क्या श्रद्धा ने परिवार की बात मानी ?
क्या आपने कभी आफताब के परिवार से बात करनी चाही ?
जब वो आपको छोड़ कर अलग रहने लगी, तब क्या बातचीत होती थी ?
क्या श्रद्धा ने परिवार को बताया था कि आफताब उसे पीटता है ?
आपको कब और कैसे पता चला कि आफताब श्रद्धा को पीटता था ?
श्रद्धा का बर्ताव घर में किस तरह का था ?
क्या श्रद्धा और परिवार में ज्यादा बातचीत नहीं होती थी ? लेकिन क्यों ?
क्या आफताब से बातचीत करने की कोशिश की ?
श्रद्धा की हत्या से कितने दिन पहले बातचीत हुई थी ?
श्रद्धा के दोस्तों से लगातार बातचीत होती थी ? कैसे उनके संपर्क में आए ?
श्रद्धा की हत्या के बारे कैसे पता चला ?
इसके अलावा कई सवालों के जवाब श्रद्धा के पिता ने दिए। उधर, श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को भारी सुरक्षा के बीच पुलिस रोहिणी स्थित FSL लेकर पहुंची है। ध्यान रहे कि सोमवार को ही आरोपी पर अटैक हुआ था। इस बात को ध्यान में रखते हुए ये कवायद की गई है। मौके पर बीएसएफ तैनात है। आज फिर आरोपी का प़ॉलिग्राफी टेस्ट हो रहा है।
इससे पहले तिहाड़ जेल से आरोपी को दिल्ली पुलिस लैब लेकर पहुंची है। इससे पहले भी तीन मर्तबा उसका टेस्ट हो चुका है। पुलिस को इस सिलसिले में हथियार मिल गया है, जिससे श्रद्धा की हत्या हुई थी। इसके अलावा पुलिस को श्रद्धा की अंगुठी भी मिल गई है।
कल आफताब पर हमला, आज पुलिस ही पुलिसADVERTISEMENT