ITALY: सरकार के इस फैसले के ख़िलाफ सड़कों पर उतरे लोग, क्यों बोल रहे हैं कि ये फैसला ब्लैकमेल करने के बराबर है

italy no green pass protest

CrimeTak

30 Jul 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

तस्वीर में मोबाइल की फ्लैश लाइट चमकाते लोग उस सरकारी फरमान का विरोध कर रहे हैं जो आने वाले 6 अगस्त से इनकी जिंदगियों को बदलने वाला है.तस्वीरें इटली की राजधानी रोम की है जहां एक बार फिर बड़ी संख्या में लोगों ने ग्रीन पास के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया

दरअसल जिस ग्रीन पास को लेकर ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वो एक डिजिटल सर्टिफिकेट के साथ-साथ एक पेपर सर्टिफिकेट है जिसे आज यहां की सरकार अपने हर उस नागरिक को जारी कर रही है जिसने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगवा रखी है.या फिर कोरोना से ठीक हो चुका है या वो कोरोना नेगेटिव हो.

ग्रीन पास ब्लैकमेल के जैसा है,ऐसे नारों वाली तख्तियां उठाए इन लोगों के मुताबिक इस तरह का कानून किसी की आजादी छीनने जैसा है.प्रदर्शनकारियों की मानें तो अगर वो इस बार इस नए नियम को मानने को तैयार हो जाते हैं तो सरकार फिर कोई नियम लेकर आ सकती है जिसका असर इनकी आम जिंदगी पर पड़ेगा.

बता दें आने वाले 6 अगस्त से इस पास के ज़रिए ही लोग रेस्तरां, कैफे ,सिनेमा हॉल, जिम. ट्रेड फेयर जैसी कई जगहों पर जा सकेंगे.दूसरे शब्दों में कहा जाए तो जिनके पास ये पास नहीं होगा उन्हें इन जैसी तमाम जगहों पर जाने पर पांबदी होगी.यही वो वजह है जिसके चलते पिछले कई दिनों से इटली के अलग अलग शहरों में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp